अवैध खनन से किसानों की फसलों को क्षति, जिम्मेदार मौन

खनन माफियाओं द्वारा अवैध पीली बालू का खनन कर क्षेत्र में बिक्री जो स्थानीय पुलिस व राजस्वकर्मियों की मिलीभगत

अवैध खनन से किसानों की फसलों को क्षति, जिम्मेदार मौन

स्वतंत्र प्रभात

असंद्रा बाराबंकी- असंद्रा थाना क्षेत्र के भबनपुरवा मजरा सूरजपुर गांव में खनन माफियाओं द्वारा अवैध पीली बालू का खनन कर क्षेत्र में बिक्री है। जो स्थानीय पुलिस व राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से है। क्योंकि ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत पर उल्टे पुलिस उन्हें धमकाती है। रातों दिन गुजरने वाली ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों से क्षेत्र की सड़कें तहस-नहस है। वहीं उड़ती धूल से किसानों फसल को भी नुकसान हैं।

 
असंद्रा थाना क्षेत्र के हलका नंबर दो में देवीगंज-अंसद्रा मार्ग को देवीगंज-सुबेहा मार्ग से जोड़ने वाला खुशेहटी घटमापुर मार्ग है। यह सूरजपुर गांव से गुजरा है। जहां क्षेत्र के मैदीपुरवा गांव निवासी लालू यादव का खेत बताया जाता है। खनन माफियाओं की इस पर ढेड़ी नजर है। वह राजस्व विभाग आंख में धूल झोंक पीली मिट्टी अवैध खनन करते हैं। यह क्षेत्र के देवीगंज, सूरजपुर, सिद्धौर व असंद्रा में बिक्री हैं। स्थानीय ग्रामीणों मुताबिक खननकर्ता में देवीगंज निवासी रविंद्र जायसवाल व सूरजपुर निवासी गुड्डू है।
 
जो खेत की खुदाई कर तालाब बना रहे है। इसकी भनक स्थानीय लेखपाल धनंजय पांडे समेत अन्य को नहीं है। उनके मुताबिक क्षेत्र में खनन से संबंधित कोई परमिशन भी नहीं है। यहां रातों दिन अवैध खनन कर गुजरने वाले ओवर लोडेड ट्रैक्टर ट्राली पर पुलिस व स्थानीय राजस्व कर्मचारियों पर मेहरबान होने आरोप है। क्योंकि उड़ रही धूल से किसानों की गेहूं, चना, मसूर व सरसों फसल को क्षति है। ग्रामीण स्तर की सड़कें चरमरा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel