
सख्त पहरे में शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा, एडीएम ने लिया जायजा
सख्त पहरे में हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा
केंद्र व्यवस्थापकों को दी गयी हिदायत
ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात
राघवेंद्र मल्ल की विशेष रिपोर्ट
पडरौना, कुशीनगर।माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड के दसवीं व बारहवी की परीक्षाएं शुक्रवार को जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। परीक्षा की पारदर्शिता के लिए सचल दस्ता के वाहनों केंद्रों पर पहुंच निरीक्षण करते रहे। अपर जिलाधिकारी ने भी औचक निरीक्षण कर परीक्षा की पारदर्शिता, सुचिता का जायजा लिया तथा केंद्र व्यवस्थापकों को हिदायत व निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को सकुशल, नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए राम नारायण इंटरमीडिएट कालेज कठकुइया व श्री कृष्ण इंटर कॉलेज सेमरा कठकुइया परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जायजा लिया तथा परीक्षा कक्षों में गहनता से निरीक्षण किया। एडीएम ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक रूप से निर्देशित भी किया। एडीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी निरन्तर भ्रमणशील रहकर शान्ति पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में प्रत्येक दशा में नकल विहीन परीक्षा करायी जायेगी। यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश किया गया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा जिन परीक्षा केन्द्रों पर नकल कराते पाया गया तो सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों को ब्लैक लिस्टेट कर दिया जायेगा। उन्होंने सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया है कि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। इसका पूर्णतया ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रो के आस-पास स्थित कम्प्यूटर, फोटो कापी की दुकानें भी बन्द रखी जायें। इसका पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाये।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List