मिट्टी भरी ट्रलियों से लग रहा जाम, परमिशन की आड़ में चल रहा खेल, किसी गाटे की परमिशन किसी और गाटे में डाली जा रही मिट्टी

मिट्टी भरी ट्रलियों से लग रहा जाम, परमिशन की आड़ में चल रहा खेल, किसी गाटे की परमिशन किसी और गाटे में डाली जा रही मिट्टी

स्वतंत्र प्रभात 
 
पूरनपुर। कई महीनों से लगातार मिट्टी का कारोबार जमकर चल रहा है। परमिशन की आड़ में अवैध ट्रालिया भी चलाई जा रही हैं बिना नंबर के ट्रालियों से मिट्टी डालने का काम तेजी के साथ एलआईसी से खमरिया पट्टी तक किया जा रही है इस बीच कई महत्वपूर्ण स्कूल भी हैं जहां बच्चे हजारों की संख्या में गुजरते हैं उसके बावजूद भी कोई रोकथाम नहीं की जा रही है मुनाफा के चक्कर में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 
अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं लगातार ट्रालीयो का आवागमन तेजी से किया जा रहा है काफी धूल उड़ रही है मानकों के विपरीत चलाई जा रही हैं, लगातार मिट्टी की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जा रही है कार्रवाई ना होने से खनन कर्ताओं के हौसले बुलंद। कलीनगर से मिट्टी निकाल कर पूरनपुर चार्ट फिरोजपुर में किसी और गाटे में मिट्टी डाली जा रही है, एक राइस मिल में भी मिट्टी कई दिनों से डाली जा रही है।
 
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel