राजकीय पॉलिटेक्निक में भवन निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट, जिम्मेदार मौन

राजकीय पॉलिटेक्निक में भवन निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट, जिम्मेदार मौन

नौ करोड़ 15 लाख की लागत से हो रहा है निर्माण

 

प्रमोद वर्मा


स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। राजकीय पॉलिटेक्निक शिव बाबा में भवन निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन तरीके से ठेकेदार के द्वारा कराए जाने की शिकायत होने पर जिम्मेदार अधिकारी जांच करने में हीला हवाली करते नजर आ रहे हैं। वही ठेकेदार के द्वारा आनन-फानन में भ्रष्टाचार की दीवाल को प्लास्टर कर ढकने का प्रयास किया जा रहा है। बीते दिनों जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर फटकार लगाया था फिर भी ठेकेदार के द्वारा अपने मनमानी तरीके से अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण कार्य को धड़ल्ले से किया जा रहा है। राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य वी के पाठक ने भी बीते 25 जनवरी को अपने कार्यालय पत्रांक के माध्यम से हो रहे घटिया निर्माण के बारे में आवास विकास के अवर अभियंता को अवगत कराया था फिर भी निर्माण कार्य को नहीं रोका गया और ना ही संबंधित अधिकारी गुणवत्ता की जांच करने पॉलिटेक्निक परिसर आज तक पहुँच सके।,,,4,, 

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

ठेकेदार के द्वारा दीवारों में घटिया किस्म के ईट का प्रयोग किया गया है जिसे आनन-फानन में प्लास्टर कर ढकने का काम कई दिनों से जोरों पर चल रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों से टेलिफोनिक वार्ता की जाने पर केवल उनके द्वारा जांच करने का आश्वासन दिया जा रहा है। 

कानपुर सागर हाइवे पर ट्रकों की भिड़ंत Read More कानपुर सागर हाइवे पर ट्रकों की भिड़ंत


अवर अभियंता ने कहा...

सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत Read More सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत

वही जब आवास विकास के अवर अभियंता प्रदीप कुमार से बात की गई तो उनके द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहां गया की सभी मीडिया कर्मी एक ही स्थान पर पहुंच गए हैं क्या बाद में उन्होंने कहा हम निर्माण कार्य को दिखाते हैं। लेकिन यह काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है भ्रष्टाचार की दीवार को ढकने का काम लगातार ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है।


प्रधानाचार्य ने कहा...


 वही जब प्रधानाचार्य वी के पाठक से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा घटिया निर्माण के बारे में अवर अभियंता को पत्र जारी किया गया था लेकिन उस,,,4,,का कोई असर नहीं पड़ रहा है मेरी जो जिम्मेदारी थी मैंने वह कर दिया था।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel