
दुखी किशोर ने फंदे पर लटककर की खुदकुशी
On
स्वतंत्र प्रभात
लखनऊ। मोहनलालगंज निगोहा क्षेत्र के एक गांव में पिता की मामूली डांट से दुखी किशोर ने आत्मघाती कदम उठा लिया फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हुई घटना के पड़ताल में पुलिस जुटी है।
वही किशोर की मौत से परिजन बेसुध है निगोहा क्षेत्र के परसपुर ठठ्ठा गांव निवासी संतोष कुमार का बेटे अंकित रावत (16) का शव गांव के बाहर बांक नाले के किनारे लगे पेड़ की डाल से गमछे के सहारे लटका मिला परिजनों के मुताबिक सोमवार को किसी बात को लेकर पिता संतोष ने अंकित को डांट दिया था।
जिससे नाराज होकर अंकित बिना बताए घर से निकल गया अंकित की देर रात तक खोजबीन की गई मंगलवार की सुबह गांव के बाहर बांक नाले के किनारे लगे पेड़ की डाल से गमछे के सहारे लटका मिला मृतक के पिता संतोष ने बताया कि उसका बड़ा बेटा नीरज बेंगलौर में रहता है।
मेरी पत्नी संतोषा व अंकित साथ में गांव में रहते हैं ग्रामीणों के मुताबिक पिता की डांट से क्षुब्ध हो अंकित ने यह कदम उठाया है।निगोहा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी जांच पड़ताल की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

05 Feb 2023 13:16:25
स्वतंत्र प्रभात केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ते (DA) को मौजूदा के...
अंतर्राष्ट्रीय

07 Feb 2023 13:27:00
स्वतंत्र प्रभात। डेमोक्रेट पार्टी के भारतीय -अमेरिकी सांसद रो खन्ना और रिपब्लिकन पार्टी के सांसद माइक वाल्ट्ज को 118वीं कांग्रेस...
Online Channel
भारत
शिक्षा

Comment List