
अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता का आज हुआ समापन
स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर अयोध्या-अमानीगंज ब्लॉक मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को वालीबाल, खो-खो व कबड्डी के फाइनल मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह व कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने विजेता उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। खेल प्रतियोगिता में वालीबॉल का फाइनल मुकाबला पाकड़पुर की टीम ने जीता। बालिका वर्ग की कबड्डी के फाइनले में मुकाबला कंपोजिट विद्यालय खंडासा की बालिकाओं ने बाजी मारी। बालक वर्ग की कबड्डी का फाइनल मुकाबला चकवारा व पाकड़पुर के बीच खेला गया। वर्षा से बाधित इस खेल में संयुक्त रूप से दोनों टीमों को विजेता घोषित किया गया। बालक एवं बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मांझगांव की टीम ने जीता। कबड्डी में विकासखंड की 45 टीमों, वालीबाल में 14 टीमों तथा खो-खो में 8 टीमों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, अमानीगंज की खेल समिति के अध्यक्ष अरविंद पांडे, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रबली सिंह, जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी, शीतला बाजपेई, विजय कुमार उपाध्याय, रन बहादुर सिंह, अमर बहादुर सिंह उत्तम, शंभू सिंह, उमानाथ पाण्डेय, बंशीधर शर्मा, देवेंद्र सिंह, सियाराम रावत, महेंद्र सिंह, कुंवर बहादुर मिश्र, काशीराम पांडे, जितेंद्र सिंह, बबलू सिंह, ब्रह्म प्रकाश शुक्ला, मण्डल महामंत्री सर्वेश तिवारी, अखण्ड पाण्डेय, अजय सिंह, हरिओम पाण्डेय, सुधाकर सिंह, अमर प्रताप सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List