गवर्नमेंट फील्ड पर बनेगा मिनी स्टेडियम

मंडलायुक्त ने गवर्नमेंट फील्ड व मेला गुघाल क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

गवर्नमेंट फील्ड पर बनेगा मिनी स्टेडियम

स्वतंत्र प्रभात-

 सहारनपुर- चकरौता रोड़ स्थित गवर्नमेंट फील्ड पर मिनी स्टेडियम बनाया जायेगा। मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने आज दोपहर गवर्नमेंट फील्ड और उससे पूर्व स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन मेला गुघाल क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने जनवरी तक सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।


मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम आज दोपहर चकरौता रोड़ स्थित गवर्नमेंट फील्ड पर नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज तथा स्मार्ट सिटी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचे। उन्होंने जेडी शिक्षा राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन से मैदान व आस पास खडे़ भवनों के सम्बंध में जानकारी ली। अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद उन्होंने गवर्नमेंट फील्ड में मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। 


उन्होंने मैदान में खडे़ पुराने पवेलियन व दूसरे जीर्ण-शीर्ण ढांचों को ध्वस्त कराने की प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश पीडब्लूडी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार नये भवनों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने क्रिकेट व फुटबाल दोनों के लिए मिनी स्टेडियम बनाने पर जोर दिया। राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या शोभा चौधरी व राजकीय कॉलेज के प्रधानाचार्य हर्षदेव स्वामी ने मंडलायुक्त को बताया कि खेल का मैदान होने के कारण गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिनी स्टेडियम के बराबर में एक अलग गलियारा बनाया जाए जिससे छात्राओं को आने जाने में परेशानी न हो। 

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक


मंडलायुक्त ने जीजीआईसी में बनाये जाने वाले स्मार्ट रुम व उसके परिसर को कवर करने के लिए किये जा रहे कार्य प्रगति की भी कार्यदायी संस्था से जानकारी ली। इस दौरान स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी सी पी सिंह, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के तहत मेला गुघाल क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। यहां विद्युत विभाग द्वारा अंडर ग्राउंड केबिल डालने तथा एसडीए द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने दोनों एजेंसियों को जनवरी तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उक्त अधिकारियों के अलावा वीसी एसडीए आशीष कुमार, एससी विद्युत संजीव कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel