पडरौना नगरपालिका के विस्तारित क्षेत्रों में लगेगे आरओ वाटर मशीन : विनय जायसवाल 

40 से अधिक स्थानों पर प्लांट अंतिम चरण में है जल्द ही होगा लोकार्पित

ऑनलाइन न्यूज डायरी स्वतंत्र प्रभात 

कुशीनगर।स्वच्छ जल मिशन को विस्तारित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में शनिवार को नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा नगर के बकुलहा, बावली, सेवक छपरा, केवल छपरा व लमुहा में आरओ वॉटर प्लांट का लोकार्पण किया गया। बता दें कि 15वें वित्त आयोग योजना के तहत पालिका पडरौना द्वारा दो दर्जन से अधिक स्थानों पर आर ओ वॉटर प्लांट लगवाने की घोषणा की गई थी। अपने सम्बोधन में पालिकाध्यक्ष ने बताया स्वच्छ जल जीवन का प्राथमिक आधार है और नगर के विस्तारित होने के साथ ही सर्वे कराकर नगर सहित ग्रामीण इलाकों में आर ओ प्लांट की स्थापना की जगह चिन्हित कर की गई थी। उन्होंने बताया कि 40 से अधिक स्थानों पर प्लांट अंतिम चरण में है जिसे जल्दी ही लोकार्पित कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी के स्वच्छ जल मिशन को प्रभावी रूप से नगर में लागू करने के प्रति पालिका स्तर पर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान उनके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल भरथ कुशवाहा, सुनील चौहान सोनू राज कुशवाहा, वृंदा कुशवाहा, फेकन राजभर, नन्दा गुप्ता, बीरा राय, प्रभुनाथ चौधरी, विक्रम कुशवाहा, कृष्णनंदन कुशवाहा, बबिता देवी,अनीता देवी, उर्मिला देवी, चंदा देवी, अजीत कुशवाहा, विपिन कुशवाहा, सागर राय बृजेश शर्मा, प्रिंस कुशवाहा, उजेश कुशवाहा, धर्मेंद्र मद्धेशिया अजय शर्मा आलोक विश्वकर्मा गौतम गुप्ता सचिन साहा मंथन सिंह मृत्युंजय दीक्षित सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

About The Author: Swatantra Prabhat UP