ऐसे में पढ़ेगा इंडिया, तो कैसे बढ़ेगा इंडिया

ग्राम पंचायत जसवंतपुर के प्राथमिक विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग हुई धरा शाही, जिलाधिकारी से की शिकायत।

ऐसे में पढ़ेगा इंडिया, तो कैसे बढ़ेगा इंडिया

स्वतंत्र प्रभात

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनते ही प्राथमिक स्कूलों में भवनों के निर्माण को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के भवनों की स्थिति काफी जर्जर है जिस कारण इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का जीवन खतरे में दिखाई दे रहा है आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के तहसील पुवायां की ग्राम पंचायत जसवंतपुर के प्राथमिक विद्यालय का भवन काफी समय से जर्जर अवस्था में था ग्राम प्रधान द्वारा कई बार जिला विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भवन निर्माण के लिए कोई भी प्रयास नहीं किए गए जिस कारण लगभग माह पूर्व प्राथमिक स्कूल का भवन अचानक भरभरा कर धराशाई हो गया

गनीमत  रही इस दौरान स्कूल में पढ़ रहे बच्चे खुले मैदान में बैठे हुए थे खंड शिक्षा अधिकारी की घोर लापरवाही के चलते स्कूल में पढ़ रहे नौनिहालों की जान खतरे में है प्रदेश सरकार इन्हीं भवनों के निर्माण हेतु जनपदों में भवन निर्माण हेतु भारी मात्रा में धंधा स्कोर भेजने के बावजूद जरूरतमंद प्राथमिक विद्यालयों को धनराशि मुहैया नहीं कराई जा रही है ग्राम प्रधान ने जिला अधिकारी पत्र देकर भवन निर्माण हेतु न्याय की गुहार लगाई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024