
राज्य स्तरीय कैंप के लिए सृष्टि वर्मा,अक्षिता पांडे व गुरप्रीत सिंह का हुआ चयन
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।विज्ञान भारती,विज्ञान प्रसार एवं एनसीईआरटी शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समर्थित भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2022-23 विगत माह 27 व 30 नवम्बर को ऑनलाइन डिजिटल डिवाइस मोबाइल/लेपटॉप माध्यम से आयोजित की गई। जिला समन्वयक नीरज यादव ने बताया कि यह परीक्षा देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के सभी शिक्षा बोर्डो के विद्यार्थियों कक्षा 6 से 11 तक ने ऑनलाइन माध्यम से दी। उक्त परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र जनपद अंबेडकरनगर से 3 मेधावी विद्यार्थियों में जूनियर वर्ग से सृष्टि वर्मा डॉ ए के पब्लिक स्कूल अकबरपुर अक्षिता पांडे एस.डी.मदर इंटरनेशनल स्कूल आलापुर, सीनियर वर्ग से गुरप्रीत सिंह डीएवी एकेडमी टांडा का चयन राज्य स्तरीय कैंप लखनऊ में प्रतिभागिता हेतु हुआ है। स्कूल लेवल से सफल विद्यार्थीयों में जूनियर वर्ग से सिद्धित सिंह, अरव सिंह,प्राची मिश्रा सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज अकबरपुर, शुभी सिंह,सृष्टि वर्मा डा.ए.के.पब्लिक स्कूल अकबरपुर,प्रिया,अक्षिता पांडे एसडी मदर इंटरनेशनल स्कूल आलापुर, आशुतोष लाल,तेजस मेहरोत्रा रेडिएंट स्कूल अकेडमी जलालपुर। सीनियर वर्ग से अवि श्रीवास्तव,युवराज श्रीवास्तव सेंट पीटर स्कूल एस.डी.मदर इंटरनेशनल स्कूल से शिखा गोस्वामी, डीएवी एकेडमी टांडा से गुरप्रीत सिंह,श्रेया कुमारी,ग्रिफिन पब्लिक स्कूल अकबरपुर से सूर्यांश मिश्रा,अर्पिता तिवारी,नवोदय विद्यालय स्कूल अफजलपुर से शशांक मौर्या,आयुष चौधरी।विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में स्कूल लेवल से मेरिट के आधार पर सफल विद्यार्थी राज्य स्तर से परीक्षा में चयनित छात्र राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सम्मिलित हो जाएंगे। इस प्रकार यह परीक्षा तीन स्टेज में आयोजित की जाती है प्रत्येक बच्चे को प्प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाता है।
इसके अतिरिक्त स्कूल लेवल से कक्षा में 10 या अधिक बच्चे होंगे वह जिला लेवल पर प्रत्येक से प्रथम तीन स्थान पाने वाले बच्चों को मेरिट के आधार पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस प्रकार जोनल,राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार स्वरूप निश्चित धनराशि मिलती है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक कक्षा से प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को भास्कराचार्य छात्रवृत्ति में प्राप्त होती है। सभी राष्ट्रीय विजेताओं को (हिमालयन व जोनल) प्रतिष्ठित ISRO/BHABHA/IIT जैसे संस्थाओं में 1से 3 सप्ताह तक प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर दिया जाता है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार गिरी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ देवेंद्र प्रताप मिश्र, निरंजन लाल समन्वय जिला विज्ञान क्लब, प्रधानाचार्य राम सुरेश यादव, अशोक कुमार पांडे, इंद्रमणि मिश्रा, डॉ सुरेंद्र यादव विद्यालय परीक्षा समन्वयक सलमान अनीस,जमाल दानिश ने बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List