पायलट एवं ई एम टी की  सूझ-बूझ से एंबुलेंस में हुआ प्रसव जच्चा बच्चा सुरक्षित

पायलट एवं ई एम टी की  सूझ-बूझ से एंबुलेंस में हुआ प्रसव जच्चा बच्चा सुरक्षित

स्वतंत्र प्रभात 
 
रमिया बेहड़-  खीरी भारत सरकार द्वारा चलाई गई एंबुलेंस सेवा ग्रामीणों को काफी सहूलियत प्रदान करती है जबसे 102 सेवा का संचालन किया गया है तब से एंबुलेंस कर्मी ना जाने कितने लोगों की जाने बचा चुके हैं क्योंकि उन्हें समय पर समुचित इलाज मिल जाने के कारण मरीजों की जान बच जाती है गाड़ियों पर जो एमटी लोगों की तैनाती की गई है वह काफी सुविधाजनक है यह एम टी कभी-कभी ऐसा सराहनीय कार्य कर देते हैं जिनकी लोग काफी सराहना करते हैं ऐसा ही एक मामला ब्लॉक रमियाबेहड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 102 एंबुलेंस पर तैनात एमटी कृष्ण देव शर्मा जो काफी चर्चा में रहते हैं जिन्होंने अपनी सूझ-बूझ से कई मरीजों की जान बचाई है इस कार्य में उनके पायलट पंकज कुमार भी किसी से कम नहीं है।
 
ब्लॉक रमिया बेहड की ग्राम सभा सुजानपुर के मजरा अहिरन पुरवा निवासी उत्तम कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी सुदेवी को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर 102 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया जिस पर पायलट पंकज कुमार ने सुबह 2:45 पर पंकज कुमार अपनी गाड़ी यूपी 32 ईजी 1659 लेकर अभिलंब मरीज के घर अहिरन पुरवा पहुंचे और मरीज को गाड़ी में बैठा कर रमिया बेहड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहे थे कुछ समय पश्चात सुदेवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिन्हें अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने लगी इसको देखते हुए गाड़ी किनारे लगाकर एमटी कृष्ण देव शर्मा ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए गाड़ी में ही सुरक्षित प्रसव करवा दिया एमटी कृष्ण देव शर्मा की इस कार्यशैली को देखते हुए  परिजन बेहद खुश हुए और कार्य की सराहना की।
 
जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिले में 108 की 44 एंबुलेंस और 102 की 46 एंबुलेंस सदैव जनमानस की सेवा में तत्पर रहती हैं इसी तरह कल दिनांक 13 दिसंबर को धौरहरा ढखेरवा हाईवे पर हुए भीषण एक्सीडेंट में एंबुलेंसो का नजारा देखने के लायक था क्योंकि इन गाड़ियों के चालक और एमटी जिस तरह घायलों को लेकर रमियाबेहड अस्पताल ला रहे थे जैसे इनके कोई परिचित हो कल सभी एमटी एवं चालकों ने मुसीबत की इस घड़ी में मानवता की एक मिसाल पेश की जो सभी की जुबां पर है
 
कि यदि एंबुलेंस ना होती तो शायद कई लोग मौत की आगोश में समा जाते साथ ही   डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम नेवी कार्य की प्रशंसा की तथा स्वयं भी कार्य स्थल पर मौजूद रहे और एंबुलेंस का औचक निरीक्षण भी किया औचक निरीक्षण में सभी उपकरण एंबुलेंस में व्यवस्थित पाए गए एम्बुलेंस डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम के द्वारा एंबुलेंस प्रभारी को उचित दिशा निर्देश भी दिए गए।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024