जैदपुर में 153वें श्रीराम विवाह महोत्सव धनुष यज्ञ मेले का शुभारंभ 5 दिसंबर से

श्रीराम विवाह महोत्सव को लेकर  तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी

जैदपुर में 153वें श्रीराम विवाह महोत्सव धनुष यज्ञ मेले का शुभारंभ 5 दिसंबर से

श्रीरामलीला धनुषयज्ञ मेला कमेटी कार्यकर्ताओ में दिख रहा गजब का उत्साह

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
कृष्ण गोपाल सोनी
 
7 दिसम्बर दिन बुधवार को संगत मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी श्रीराम बारात की भव्य शोभा यात्रा
 
 
 
जैदपुर / बाराबंकी । क़स्बा जैदपुर स्थित श्रीरामजानकी बालाजी जी महाराज संगत मंदिर परिसर में आगामी 5 ,6 , 7 दिसम्बर को 153वें श्रीराम विवाह महोत्सव ( धनुष यज्ञ ) मेले को लेकर सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर  जारी है ।
 
 
कार्यक्रम की भव्यता को और अधिक उजागर करने के लिए कमेटी कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ दिनरात एक किये हुए है । इस सन्दर्भ में श्रीराम लीला धनुषयज्ञ मेला कमेटी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 5 दिसंबर दिन सोमवार को शाम 8 बजे दीप प्रज्वलित कर
 
 
 
कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा जिसके ऋषियों के यज्ञ हवन में असुरो द्वारा विध्न बाधा डालना ,तहत ताड़का व् मारीच सुबाहू वध का मंचन होगा । इसी क्रम के तहत 6 दिसंबर मंगलवार को दिन में 3 बजे से
 
 
नगर दिखाई , गौरी पूजन , श्रीराम जी के द्वारा धनुष खंडन ,सीता जी द्वारा श्रीरामजी को वरमाला पहनाना तत्पश्चात परशुराम लक्ष्मण संवाद होगा अगले दिन 7 दिसंबर दिन बुधवार को दिन में 2 बजे से मंदिर प्रांगण से ऊँट , घोड़े , भांगड़ा , डी0जे0 ब्रसबैंड एवं
 
 
तक मण्डली से सुशोभित भगवान् श्रीरामचंद्र जी की बारात शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस अपने गंतव्य स्थल संगत मंदिर पहुचेगी जहाँ पर द्वार पूजन रस्म के साथ श्रीरामजी की आरती का गुणगान होगा
 
 
 
तत्पश्चात रात्रि 8 बजे से श्रीराम कलेवा , नट नटी द्वारा हास्य व्यंग्य कार्यक्रम का मंचन होगा। इसके अतिरिक्त तीनो दिन रामलीला कार्यक्रम के पश्चात् रात्रि 10 बजे से सुबह 3 बजे तक शानदार रंगारंग नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel