नगर पंचायत सीमा विस्तार में शामिल गांवों का भी सर्वांगीण विकास किया जाएगा:- चौधरी अदनान

आपका बेटा बनकर वोट मांगने आया हूं मैं आप सभी को  पूर्ण रूप से भरोसा दिलाता हूँ

नगर पंचायत सीमा विस्तार में शामिल गांवों का भी सर्वांगीण विकास किया जाएगा:- चौधरी अदनान

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। जाति पाति धर्म की राजनीति न करके हमेशा विकास की राजनीति की है
नगर का विकास करना मेरी प्राथमिकता रही है । उसी प्रकार नगर पंचायत सीमा विस्तार में शामिल गांवों का भी सर्वांगीण विकास किया जाएगा।
 
 
उक्त बाते शनिवार को नगर पंचायत सुबेहा के पलिया, सरायराज घाट सहित आदि वार्डों में अपने जनसम्पर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि सुबेहा चौधरी अदनान ने व्यक्त की। 
 
 
उक्त वार्डों में घर - घर जनसम्पर्क कर चेयरमैन प्रतिनिधि अदनान चौधरी ने सभी लोगो से मुलाकात की और इस दौरान लोगो ने भी अपनी दुख दर्द  साझा किया सपा नेता चौधरी अदनान ने कहा की पिछले पंद्रह साल से 
 
 
यहाँ की जनता ने अपना अशीर्वाद देकर मुझे जो जिम्मेदारी दी उनके विश्वास पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास किया और आप सभी के बीच में नेता नही 
 
 
कि नगर पंचायत सीमा विस्तार में शामिल गांवों के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जिस प्रकार से नगर पंचायत का चहुंमुखी विकास हमने किया है ठीक उसी प्रकार इन गांवों का विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि
 
 
नगर पंचायत सीमा विस्तार में शामिल गांवों सहित समूचे क्षेत्र की जनता से हमारा हमेशा ही अटूट लगाव रहा है। समाजवादी की सरकार में नगर नहीं अपितु समूचे सुबेहा क्षेत्र के विकास में हमारे द्वारा कोई कौर कसर नहीं छोड़ी गई थी।
 
 
उन्होंने आगे कहा कि नगर पंचायत सुबेहा के विकास के लिए हमने एक से बढ़कर एक कदम उठाये है। नगर के सभी वार्डों में प्रकाश व्यवस्था के लिए हाईमास्ट लाइट, जर्जर मार्गों का जीर्णोद्धार, गरीब जरूरत मंदों को
 
 
हजारों आवास, व पेंशन आदि योजनाओं का लाभ हमने बिना भेदभाव के सभी को दिया गया है इसी तरह आगे भी समूचे नगर का विकास किया जाता रहेगा।
 
 
जनसम्पर्क के दौरान लोगो ने भी समर्थन करते हुए व चुनाव जिताने का भरोसा दिलाया ।इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel