पीसीएफ क्रय केंद्र पर महीनों बाद आई डीएपी खाद के लिए किसानोंं की लगी लंबी लाइन

लाइने लग गई क्योंकि गेहूंं की बुवाई का समय निकला जा रहा है

पीसीएफ क्रय केंद्र पर महीनों बाद आई डीएपी खाद के लिए किसानोंं की लगी लंबी लाइन

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
महराजगंज/ रायबरेली। चुनाव के समय  सभी पार्टियों द्वारा किसानों से बड़ेेे बड़े वादे तो किए जाते हैं किंतु जमीनी हकीकत में वह पूरे नहींं हो पाते क्योंकि यह हम नहीं कह रहे हैं
 
 
किसान स्वयं अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है क्योंकि आज महराजगंज पीसीएफ क्रय केंद्र पर महीनों बाद खाद आई है डीएपी खाद के लिए किसानोंं द्वारा सुबह से ही लंबी लंबी लाइने लग गई क्योंकि गेहूंं की बुवाई का समय निकला जा रहा है
 
 
किंतु डीएपी खाद ना मिल पाने की वजह से किसान अभी तक गेहूंं की फसल की बुवाई नहीं कर पाया है डीएपी की किल्लत से किसान परेशान हैं वहां मौजूद किसानों द्वारा सरकार के खिलाफ नाराजगी है क्योंकि किसानों का कहना है कि वोट लेने के
 
 
समय पार्टियां किसानों के हित में बड़े-बड़े वादे करती हैं किंतु चुनाव हो जाने के बाद किसान के लिए कोई भी सहूलियत नहीं दी जाती तो वहीं मौजूद किसानों ने कहा कि हम एक से दूसरी समिति और एक से दूसरी दुकान तक पूरे दिन दौड़ लगाने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है
 
 
हर जगह यही कहा जाता है कि डीएपी आई तो थी, लेकिन खत्म हो गई। फसल की बुआई का समय निकलता जा रहा है। ऐसे में किसानों की दिक्कत बढ़ गई है।
 
 
जिले में खाद की कमी से इन दिनों हाहाकार मचा है। किसान परेशान हैं। फसल की बुआई के लिए डीएपी की जरूरत है। प्रतिदिन खाद केे लिए किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel