ग्राम सभा की खुली बैठक सम्पन्न

जहांगीराबाद ग्राम सभा को बनाया जायेगा जनपद की माडल ग्राम सभा

ग्राम सभा की खुली बैठक सम्पन्न

गांवों को स्वच्छ बनाने पर  विचार

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
 बिसवां (सीतापुर) स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बिसवां विकास खण्ड की ग्राम सभा जहांगीराबाद का चयन गत दिनों माडल ग्राम सभा के रूप में किया गया है। इस ग्राम सभा को माडल के रूप में विकसित करने के लिये स्वच्छता के
 
 
सम्बन्ध में ग्राम सभा जहांगीराबाद की खुली बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम प्रधान साजिदा खातून की अध्यक्षता में गुरुवार एक दिसम्बर को पंचायत भवन के प्रांगण में आहूत की गयी। इस बैठक में
 
 
ग्राम पंचायत अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव के अलावा पर्यवेक्षक के रूप में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राजेश कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
 
 
इस मौके पर ग्राम पंचायत सहायक व सदस्यों के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष भी मौजूद थे।
 
 
वर्तमान ग्राम सभा की यह पहली खुली बैठक थी। यह बैठक गांवों को स्वच्छ बनाने पर विचार करने के‌ लिये लोगों से विचार विमर्श करने और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए बुलाई गई थी। बैठक को सम्बोधित करते हुए
 
ग्राम पंचायत अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि जनपद में मेरी ग्राम सभा को पूर्ण स्वच्छ बनाने के लिए माडल ग्राम सभा के रूप में चयनित किया गया है।हम सभी का भी दायित्व बनता है कि
 
शासन की मंशानुरूप अपना कर्तव्य समझ कर इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में सहयोग करें।यह सब जनता के सहयोग से ही सम्भव है। बैठक प्रभारी ए डी ओ पंचायत राजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित सदस्यों और
 
 
जनता को सरकार द्वारा इसे माडल ग्राम सभा के रूप में विकसित किये जाने में होने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा सभी से इस कार्य में यथा सम्भव जिम्मेदारी निभाते हुए सहयोग की अपील की। इस मौके पर मौजूद क्षेत्रीय
 
 
लेखपाल नीलेश कुमार यादव ने भी सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि ग्राम सभा को स्वच्छ बनाने में जहां कहीं राजस्व विभाग से ग्राम सभा की भूमि की आवश्यकता पड़ेगी
 
 
उसे प्रस्ताव कराकर नियमानुसार ग्राम सभा को उपलब्ध करायी जायेगी।इस ग्राम सभा को पूर्ण स्वच्छ और माडल ग्राम सभा बनाने में सभी के सहयोग की अपील की।
 
 
बॉक्स
 
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्राम सभा जहांगीराबाद को माडल ग्राम सभा के रूप में विकसित करने के लिए 
प्रस्तावित कार्य -
 
पूरी ग्राम सभा में 35 व्यक्तिगत खाद गड्ढा बनाये जायेंगे इसके अलावा 30 व्यक्तिगत नाडेय खाद गड्ढा भी बनेंगे। 29 सामुदायिक खाद गड्ढा तथा सामुदायिक नाडेय स्थल का चयन कर उसे बनवाया जायेगा। 5 सामुदायिक वर्मी कम्पोस्ट व 63 सामुदायिक कचरा पात्र तथा 40 सामुदायिक प्लास्टिक बैंक भी लगाते जायेंगे। 16 व्यक्तिगत सोकपिट व 87 सामुदायिक सोकपिट तथा 20 फिल्टर चेंबर भी बनेंगे।  ग्राम सभा में नालियों के लिए स्थल का चयन किया जाएगा। 21 हैंडपम्प प्लेटफार्म व 40 हैंडपम्प में सोकपिट तथा 44 सिल्ट केचर भी बनेंगे।  26 तालाबों का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा। 20 बीच पिट व 20 सामुदायिक बीच पिट तथा 123 शौचालय रेट्रोफिटंग (मरम्मत) के अलावा और बहुत से गांवों को स्वच्छ बनाने में कार्य किये जायेंगे।
 
 
 
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel