छात्र छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने हेतु प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतियोगिता के संयोजक प्रोफेसर विश्वनाथ द्विवेदी ने कहा कि

छात्र छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने हेतु प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

स्वतंत्र प्रभात
 
 
अम्बेडकरनगर।रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय अकबरपुर में छात्र- छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने हेतु प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य व संरक्षक प्रोफेसर शेफाली सिंह के मार्गदर्शन व
 
 
डॉ विश्वनाथ द्विवेदी के संयोजकत्व में किया गया। जनपद स्तरीय प्रतियोगता में जनपद के समस्त महाविद्यालयों में महाविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता निबंध लेखन, पोस्टर एवं क्विज  में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
 
 
 
जनपद स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभा सिंह, द्वितीय स्थान सृष्टि सिंह, तृतीय स्थान सौम्या सोनी  तथा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभा सिंह, द्वितीय स्थान-साक्षी विश्वकर्मा
 
 
,तृतीय स्थान शिवम विश्वकर्मा जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानवी वर्मा, द्वितीय स्थान यशी सैनी तृतीय स्थान पूजा राय ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका प्रोफेसर अरुण कांत गौतम , विजयलक्ष्मी यादव, रवींद्र वर्मा,
 
 
डॉ अखिलेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफ़ेसर सुधा, सतीश उपाध्याय, डॉ वागीश शुक्ला,डॉ भानु प्रताप राय ने निभाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि प्रतियोगिताएं हमारी खूबियों को निखारने में मदद करती हैं जो हमारी प्रगति में मददगार साबित होता है। खुद को परखने के लिए
 
 
आपको हमेशा अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते रहना चाहिए। ये सभी आपके ज्ञान और सीखने की क्षमता का विश्लेषण करने का एक माध्यम है।
 
 
चार  पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशा व शराब पीकर वाहन न चलाने, उचित दूरी बनाकर चलने, जेब्रा क्रासिग पर वाहन की गति धीमी करने व पैदल यात्रियों को चलने का अवसर देने, सड़कों पर लगे यातायात संबंधी निर्देशों का
 
 
पालन करने, दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने, वाहन तेज गति से न चलाने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक व विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
 
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel