विद्युत कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार व धरना शुरू, फाल्ट ठीक करने में हो सकती है परेशानी

इस कारण से उन्हें बॉयकॉट करना पड़ रहा है

विद्युत कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार व धरना शुरू, फाल्ट ठीक करने में हो सकती है परेशानी

स्वतंत्र प्रभात
 
प्रयागराज: बिजली विभाग के कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं।  
 
 
इस सिलसिले में उन्होंने जॉर्ज टाउन विद्युत मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। शाम को वह मशाल जुलूस निकालेंगे। 
 
 
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी एके सिंह ने बताया कि अधिकारीगण उनकी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी समय से उदासीन बने हुए हैं। इस कारण से उन्हें बॉयकॉट करना पड़ रहा है।
 
 
शाम को वह मशाल जुलूस भी निकालेंगे। कर्मचारी जॉर्ज टाउन स्थित विभागीय कार्यालय परिसर में धरना देकर विरोध जाहिर कर रहे हैं।
 
 
उधर अभियंता ने कहा कि बिजली कर्मचारियों की बायकॉट से विद्युत सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वही कर्मचारियों के काम पर नहीं होने से लोकल फॉल्ट की स्थिति में असर पड़ने का अनुमान है।
 
 
धरना प्रदर्शन करने वालों में समिति के पदाधिकारी एके सिंह, बीके पांडे शिवम रंजन, सुनील यादव, इंद्रेश यादव, प्रकाश चंद्र यादव आदि थे।
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel