सिचाई विभाग के अधिकारियो के ढुलमुल रवैये के चलते विकास खण्ड हैदरगढ में नही हुई साफ सफाई

अधिकांश नहर व माईनरो की साफ सफाई का कार्य शुरु नही कराया जा सका

सिचाई विभाग के अधिकारियो के ढुलमुल रवैये के चलते विकास खण्ड हैदरगढ में नही हुई साफ सफाई

 
 
 
 
 
 
 
हैदरगढ बाराबकी -रवि की फसल की बुआई का समय चल रहा है लेकिन सिचाई विभाग के अधिकारियो के ढुलमुल रवैये के चलते विकास खण्ड हैदरगढ क्षेत्र
 
 
की अधिकांश नहर व माईनरो की साफ सफाई का कार्य शुरु नही कराया जा सका है माईनर सिल्ट व झाली झखाड से पटी पड़ी है
 
 
 समय से नहर मे पानी न आने से तमाम किसानो की खेत की बुआई पिछड रही है तो वही कुछ किसान निजी संसाधनो के सहारे खेत की सिचाई कर फसल की बुआई कर 
 
 
रहे है जिससे उन्हे यह महगा पड़ सकता है फसल तैयार करने मे लागत भी बढ रही है। जानकारी के मुताबिक विकास खन्ड हैदरगढ क्षेत्र के अन्तर्गत खानपुर माईनर पूरी तरह से सिल्ट व झाली झन्खाड़ से पटी पड़ी है
 
 
लेकिन नहर विभाग द्वारा साफ सफाई का कार्य शुरु नही कराया जा सका है किसान रज्जन लाल का कहना है की फसल बुआई के पहले नहर विभाग के अधिकारियो को नहर व माईनर की 
 
 
किसान फसल की बुआई कर सके । लेकिन नहर विभाग के अधिकारियो के ढुलमुल रवैये के चलते अभी तक साफ सफाई का कार्य शुरु नही कराया जा सका  है ।जिसके चलते अधिकांश किसान खेत की बुआई भी नही कर पा रहे है
 
 
और वही कुछ किसान निजी संसाधन से बुआई कर रहे है जिससे उनकी लागत भी अधिक लग रही है इसके अलावा कृषिया अमरवल माइनर भी सिल्ट से पटी पड़ी है जिस पर भी साफ सफाई का कार्य अभी शुरु नही कराया जा सका है ।
 
 
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024