
योगी सरकार के आशीष से अभिसिंचित 75 जोड़ों ने नवजीवन में किया प्रवेश
हरिनारायण ने आशीष देते हुए दूधो नहाओ पूतो फलों की कामना की
स्वतंत्र प्रभात
जलालपुर अंबेडकरनगर।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के मुताबिक सभी जोड़ों ने एक दूजे के गले में वरमाला डाल जीवन पथ पर सदैव संग चलने का संकल्प लिया।सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय नव दंपत्तियों को
आशीष देते हुए कहा कि सूबे के यशस्वी मुखिया योगी आदित्यनाथ सरकार की सकारात्मक सोच का नतीजा है कि अब कोई बेटी अर्थ के अभाव में बिना शादी के नहीं रह जाती है।समारोह के विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने
कहा कि यूं तो जीवनसाथी का चयन परमपिता परमेश्वर ने पूर्व में ही कर लिया है लेकिन अर्थाभाव के चलते तमाम बेटियां इससे वंचित रह जाती थीं लेकिन मौजूदा नेतृत्व के चलते अब सब कुछ ईश्वर की मर्जी के अनुरूप सुचारु रूप से
वैवाहिक कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं।सरकार की मंशा है कि किसी गरीब की कन्या की शादी धन की कमी के चलते न रुके।विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।
उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने सभी नव विवाहित जोड़ों को सात जन्म तक साथ निभाने हेतु स्वयम को संकल्पित होकर जीवन पथ पर अग्रसर होने का आशीर्वचन दिया।
सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने नव दंपत्तियों को स्नेहिल आशीष से अभिसिंचित करने संग अपील किया कि सभी 75 जोड़े पुलिस की मदद करें न कि पुलिस की मदद लें। खंड विकास अधिकारी
कोतवाल संत कुमार सिंह ने नवजीवन में प्रवेश की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं संग शुभाशीष देते हुए कहा कि एक और एक दो नहीं बल्कि ग्यारह बनने के मूल भाव संग सभी वैवाहिक पथ के पथिक अग्रसर हों जीवन पथ पर।समारोह का
संचालन बाखूबी प्रदीप दूबे ने किया जो सबके तारीफ के पात्र बने।नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी,समाज कल्याण विभाग के विशाल यादव ने सभी जोड़ों को नव जीवन में प्रवेश की बधाई दी।वैदिक मंत्रोच्चारण संग सभी जोड़ों का शादी समारोह सम्पन्न हुआ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

30 Dec 2022 14:23:46
स्वतंत्र प्रभात भारतीय क्रिकेटर स्टार ऋषभ पंत की शुक्रवार बीएमडब्ल्यू कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई,...
अंतर्राष्ट्रीय

28 Jan 2023 21:13:45
स्वतंत्र प्रभात। नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ानें रोकने का समाचार है। नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए...
Online Channel
भारत
शिक्षा

Comment List