लाइसेंस की आड़ में अवैध शराब का गोरखधंधा

आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर की छापेमारी में खुला अनुज्ञापियो का कच्चा चिट्ठा  

लाइसेंस की आड़ में अवैध शराब का गोरखधंधा

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
 
छितौनी, कुशीनगर
 
 
जिले में देशी शराब अनुज्ञापि आड़ में अवैध मिश्रित शराब बनाने और बेचने का काला कारोबार करके नवधनाद्य होने और चेहरे की चमक और जीवन में शुमार लाने में भैया बड़े राज छुपे होते हैं। काला कारोबार करने वालो का धंधा कहा कहा होता हैं इस राज को बड़े स्तर के अधिकारी ही पर्दाफाश कर सकते हैं 
 
 
जैसे आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ सुरेश चंद्र द्वारा जिले के हनुमानगंज क्षेत्र के पनियहवा में आज रविवार की दोपहर मेंं देशी शराब की दुकान पर औचक छापेमारी कर देशी शराब अनुगापियो की काला धंधा का
 
 
चिट्ठा खोल दिया हैं जिससे लाइसेंस की आड़ में काला कारोबार करने वाले शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गई हैं। आश्चर्यय डिप्टी कमिश्नर के इस छापेमारी में कुशीनगर की आबकारी विभाग सोती रही इधर कमिश्नर की छापेमारी होती रही।
 
 
 
डिप्टी कमिश्नर की छापेमारी में पनियहवा में खुली देशी शराब की दुकान से भारी मात्रा में प्लास्टिक की बाल्टी में मिलावटी शराब, खाली सीसी और ढक्क्न बरामद हुआ है, समाचार लिखे आगे की कार्रवाई जारी थी। डिप्टी कमिश्नर की इस छापेमारी में अवैध शराब मिलने से शराब के शौकीन दंग हो गए हैं।
 
 
अब आबकारी विभाग के उच्चाधिकारियों की बहवाही कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि एक तरफ डिप्टी कमिश्नर की छापेमारी होती रही और दूसरे तरफ कुशीनगर नगर के आबकारी विभाग को कानों तक भनक नहीं लगी छापेमारी उपरांत आबकारी विभाग कुशीनगर के
 
 
अधिकारियों को सूचित किया और हनुमानगंज थाना को इसके बाद आबकारी अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
 
डिप्टी कमिश्नर डॉ सुरेश चंद्रा ने पत्रकारों को बताया कि छापेमारी में यहां से भारी मात्रा में मिलावटी अवैध शराब, सीसी व ढक्क्न बरामद हुआ है और नियमानुसार कार्रवाई होगी, लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा।
 
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024