लव स्टोरी : युवती की बुनी जाल में फसा सिपाही,अब बनेगी दुल्हनिया
पहले कसया में तैनात था सिपाही खुद की बुनी जाल में लिपटते देख करवा लिया ट्रांसफर
On
शुक्रवार को परिणय सूत्र में बंधने की चर्चा
स्वतंत्र प्रभात रिपोर्ट
कुशीनगर।इंदिवर जी के प्लेटिनम फिल्म उपकार में चली प्रेमग्रंथ की सॉन्ग बहुत प्यारी लगती हैं "कसमें वादे प्यार वफा तक बाते हैं बातों का क्या.." शायद उस बीते लमहे को आज कुशीनगर जिले में एक सिपाही ने एक युवती से पहले प्यार फिर शादी से इनकार की स्टोरी इंदिवर जी के गाने को ताजा कर रही है।

आइए जानते हैं पहले कसया थाने में तैनात सिपाही की एक वर्ष पहले कसया थाना क्षेत्र के ही एक अंतर्जातीय युवती से पहले इंटरनेट माध्यम से मुलाकात की दौर शुरू हुई इसके बाद दो जिगर एक होने की कसम खा ली। बातचीत से शुरू हुई लव स्टोरी के बाद दोनों एक-दूसरे से छुप छुप कर मिलने भी लगे। जब शादी की वादा निभाने की बारी आई तो सिपाही सिपाही को खयाल आया इसने अपना स्थानांतरण थाना जटहां बाजार करवा लिया। एक दूसरे से दूरी बढ़ने के बाद युवती ने बुधवार को एसपी धवल जायसवाल से आ मिली और आप बीती बाते बताई कि सिपाही हमें शादी का आश्वासन देकर हेतिमपुर में किराये का मकान लेकर रहने लगे और शारीरिक शोषण करने लगे। अब वह शादी करने से इंकार कर रहे है और अब दूरी बनाने के लिए जटहां बाजार थाने पर स्थानांतरण करवा लिए। गुरुवार को एसपी ने मामले को गंभीरता से सुनते हुए जिले के जटहां बाजार थाने में तैनात सिपाही को तलब किया और दोनो पक्षों की सच्चाई सुनने के बाद युवती मित्र से शादी करने के लिए सिपाही हामी भर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों शादी के लिए खिरकिया मंदिर आए लेकिन मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर वे बिना शादी किये ही वापस लौट गये।चर्चा है कि दोनों शुक्रवार को परिणय सूत्र में बंधने की रश्म अदायगी पूरी करेगे। मगर यह भी बताया जा रहा हैं की मामला अंतर्जातीय होने के कारण मान मनौअल का प्रयास जारी हैं।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
21 Jun 2025 17:39:06
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Jun 2025 18:04:27
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर- विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List