भ्रष्टाचार मुक्त दावा करने वाली बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी नेता ही 92 दिन से बैठे धरने पर

गोमती नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए मोदी भक्त ने लगाई  पीएम मोदी से न्याय की गुहार

भ्रष्टाचार मुक्त दावा करने वाली बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी नेता ही 92 दिन से बैठे धरने पर

स्वतंत्र प्रभात
 
 
 
आदित्य प्रताप सिंह राव
 
लखनऊ बख्शी का तालाब राजधानी में सीतापुर रोड पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 92 दिन से जारी है। बीजेपी नेता तिरँगा महराज द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को नव भारतीय किसान यूनियन व कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया हुवा है।
 
 
 
 
आज नव भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने मंडलायुक्त रोशन जैकब को मिलकर लिखित शिकायत दी है। कि धरनारत किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए।गोमती नदी भू माफियाओं से कब्जा मुक्त करायी जाए उन्होंने कहा अगर 30 नवंबर तक न्याय नहीं दिया गया
 
 
 
 
और न्याय ना मिला तो 30 नवंबर को नव भारतीय किसान यूनियन संगठन के सभी पदाधिकारी बीजेपी नेता के साथ नीलांश वाटर पार्क का घेराव करेंगे। और जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाएगा उनकी जमीन नहीं मिल जाएगी तब तक नीलांश में ताला पड़ेगा 
विधवा महिलाओं व  किसानों को न्याय दिलाने के लिए
 
 
 
 
बीजेपी नेता तिरंगा महाराज लगातार अधिकारी और नेतावो के चक्कर काटते रहे और आखिरकार वह 5 साल दौड़ने के बाद 26 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए जिसके 92 दिन हो चुके हैं।
 
 
अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रहा है वह किसानों की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है तिरंगा महाराज ने भ्रष्टाचार के गंभीर और संगीन आरोप लगाते हुए कहा है भूमाफिया नीलांस वाटर पार्क के मालिक सतीश श्रीवास्तव संतोष श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव मदनलाल ने भर्स्ट अधिकारियों से सांठगांठ की है
 
 
 
और अधिकारियों का दो नंबर का पैसा इन लोगों ने नीलांश वाटर पार्क में लगाया हुआ है जहां पर गोमती नदी को कब्जा कर विला और कोठी बनाई गई है जो सरकारी जमीन पर बनी है
 बीजेपी नेता तिरंगा महाराज ने बताया कि गोमती नदी की सरकारी जमीन पर भी कब्जा किया हुआ है भू माफियाओं के रसूख का प्रभाव यह है
 
 
 
कि कोई अधिकारी नीलांश वाटर पार्क पर हाथ नहीं डालना चाह रहा है सबको मालूम हो चुका है कि गोमती नदी में इतनी बड़ी दीवार बनी है किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा है कई किसान दौड़ते दौड़ते स्वर्गवासी हो गए स्वर्गीय मुन्ना धोबी कल्लू कनौजिया न्याय की लड़ाई में शहीद हो चुके हैं और अब खबर आ रही है कि तिरँगा महाराज कई किसानों के साथ गंभीर रूप से धरना स्थल पर ही बीमार हैं जिनका इलाज भी चल रहा है 
 
 
 
 
अब सवाल उठता है हिंदूवादी सरकार पर जो गंगा गोमती की साफ सफाई की बात करती है उसे मां मानती है और कब्जा मुक्त कराने की बात कहती है साथ ही किसानों को समर्पित कही जाने वाली सरकार जो जीरो ट्रालेन्स का दावा करती है किसानों गरीबों के लिए काम करने की बात कहती हैं जिस सरकार में भूमाफिया नेस्तनाबूद किया जा रहे हैं
 
 
भू माफियाओं पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं अपराधी खुद थाने जा रहे हैं उसी सरकार में राजधानी लखनऊ में  सरकार की नाक के नीचे ही गरीब किसान न्याय पाने के लिए बीजेपी नेता के साथ धरने पर बैठ कर अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का खुला खेल खेलने के संगीन आरोप लगा रहे हैं पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं तो अंदाज़ा लगा सकते हैं ग्राउण्ड पर हालात क्या होंगे
 
 
 
तिरँगा महराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी से न्याय मिलने का भरोसा है अब देखना है कि कब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी संज्ञान लेते हैं और गोमती नदी को कब्जा मुक्त कर कार्यवाही करते हैं और विधवा महिला व पीड़ित किसानों को न्याय देते हैं ।
 
 
 
फिलहाल बीजेपी के नेता द्वारा ही धरने पर बैठने से बीजेपी सरकार के ऊपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और उसके साथ-साथ अधिकारी तंत्र पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र व राज्य में है और उसी पार्टी के मोदी भक्त कहे जाने वाले कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं और उनकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं तो घोटाला बड़ा होगा
 
 
 
 
धरनारत किसानों से मिलने छेत्रीय विधायक धरने पर जाकर धरना खत्म कर न्याय देने का भरोसा देते हैं और फिर भी अधिकारी न्याय नहीं कर पा रहा है तो ग्राउण्ड पर हालात क्या होंगे 
और कितनी सच्चाई होगी उन दावों पर जिसका बीजेपी सरकार दम भरती रहती है
 
 
 
तिरंगा महाराज ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया से भी न्याय दिलाने की गुहार लगाई महाराज ने कहा कि मीडिया पर ही न्याय का पूरा भरोसा है और मीडिया ही हमारी बात को प्रधानमंत्री तक पहुंचा कर हमें न्याय दिला सकती है। क्योंकि या भ्रष्ट लोग कभी प्रधानमंत्री तक सत्यता पहुंचने नहीं देंगे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel