जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु, जिला श्रम बन्धु समिति, जिला वाणिज्य बन्धु समिति की बैठक आहूत

बैठक के दौरान व्यापारी मण्डल के पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया

जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु, जिला श्रम बन्धु समिति, जिला वाणिज्य बन्धु समिति की बैठक आहूत

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
 
बाराबंकी कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में जिलाधिकारी अविानश कुमार की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु, जिला श्रम बन्धु समिति, जिला वाणिज्य बन्धु समिति की बैठक आहूत की गयी।
 
 
बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड, विद्युत आपूर्ति, ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट, ओडीओपी, प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन, मुख्यमंत्री रोजगार श्रृजन, श्रमिक पंजीकरण व नवीनीकरण, निर्माण श्रमिकों हेतु संचालित योजनाए, उपकर संग्रहण व आनलाइन फीडिंग, ई श्रम पोर्टल पर पंजीयन सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 
 
 
बैठक के दौरान व्यापारी मण्डल के पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नागेश्वर नाथ मंदिर, सीताराम गली, सट््टी बाजार आदि स्थानों पर कूड़ा जमा हुआ है जिसकी सफाई की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए।
 
 
जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर के व्यापारियों के साथ जनपद के व्यापारी जो अन्य प्रदेशों में व्यवसाय कर रहे व्यापारियों के साथ बैठक कर निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापार मण्डल की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण समय से किया जाये।
 
 
 
उन्होंने कहा कि योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों का लाभान्वित किया जाये।
बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त राज्य कर/सदस्य सचिव, सहायक श्रमायुक्त, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024