सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन 

एकता हमारी आत्मा एवं भारतीय संस्कृति का गुण हैै– थानाध्यक्ष

सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन 

छितौनी इंटर कालेज में हुआ आयोजन

ओमप्रकाश भास्कर

छितौनी, कुशीनगर। हनुमानगंज थाने क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी के छितौनी इण्टर कालेज छितौनी में आजादी के अमृत महोत्सव व लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के पूर्व रविवार को सुबह जन जागरूकता हेतु दौड़ (रन फ़ॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया। 

IMG-20221030-WA0020

दौड़ को छितौनी बाईपास से थानाध्यक्ष हनुमानगंज रामसहाय चौहान एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुशील कुमार द्वारा हरा झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ छितौनी बाईपास से प्रारंभ होकर चलन्तवा पुल से पुनः छितौनी बाईपास पर समाप्त हुई। जिसमें 11 कला के छात्र अमन गिरी को प्रथम, 11 कृषि के सतीश कुमार को द्वितीय स्थान तथा रामू चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही 07 अन्य धावकों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

छितौनी बाईपास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के उपरान्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष हनुमानगंज राम सहाय चौहान ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की समर्पण,निष्ठा, त्याग, संघर्ष को याद करते हुए कहा कि एकता हमारी आत्मा एवं भारतीय संस्कृति का गुण है, इस बात को हमेशा भूलना नही चाहिए, क्योंकि जब जनता एक हो जाती है, तो हमारे सामने क्रूर से क्रूर शत्रु भी नहीं टिक पाएगा। बच्चों को नसीहत देते हुए उन्होंने कि हमें जात-पात, ऊँच-नीच के भेदभाव को भुलाकर सबको एक हो जाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह , परीक्षा नियंत्रक आकाश कुमार सिंह, अध्यापक गुलाब चंद, नरेंद्र प्रसाद,लिपिक जितेंद्र यादव,शिक्षक,विवेक गुप्ता,विजय कुशवाहा, गुलाब गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, कमरुद्दीन अली अंसारी, , संजीव सिंह, दिनेश यादव, श्रवण कुशवाहा, पूर्व फौजी मेराज आलम,सुरेश गुप्ता, इंद्रजीत कुशवाहा, जवाहर कुशवाहा,विक्की, सहित तमाम छात्र/गाँव के लोग एवं थाना हनुमानगंज के पुलिस बल उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel