Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 75 हजार रिश्वत लेते एजेंट गिरफ्तार
Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में पुलिस की इकॉनॉमिक्स विंग से जुड़े एक गंभीर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। रोहतक के आसन गांव निवासी नितिन हुड्डा ने शिकायत दी कि इकॉनॉमिक्स विंग का सब इंस्पेक्टर जोरा सिंह लोन फ्रॉड केस को कमजोर करने के नाम पर 7 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के अनुसार, सब इंस्पेक्टर के कहने पर पारस नाम का एक प्राइवेट व्यक्ति पैसे लेने के लिए भेजा गया, जिसे एसीबी ने 75 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पारस ने आगे कहा कि वह शुरू में 3 लाख रुपए में सेटिंग करवा रहा था, लेकिन नितिन ने उसकी बात नहीं मानी तो राशि बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दी गई। नितिन ने बताया कि मजबूरी के कारण उसने पारस से किश्तों में डेढ़-दो लाख रुपए देने की बात की, जिसमें से 75 हजार रुपए तुरंत लिए गए।
एसीबी ने नितिन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 500-500 रुपए के 150 नोटों पर पाउडर लगाया और कार्रवाई में जिला ड्रग्स ऑफिसर डा. प्रवीन कुमार और एएसआई सुरेंद्र को शामिल किया। नितिन ने 75 हजार रुपए पारस को दिए और उसी समय एसीबी टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद की गई।

Comment List