नहर कालोनी निर्माण में पुरानी ईट सरिया के साथ कम सीमेंट और अधिक बालू का किया जा रहा प्रयोग हो सकता है बड़ा हादसा
नहर कालोनी निर्माण में पुरानी ईट सरिया के साथ कम सीमेंट और अधिक बालू का किया जा रहा प्रयोग हो सकता है बड़ा हादसा
बाराबंकी
तेजी के साथ किए जा रहे नहर कॉलोनी निर्माण को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाए बनी हुई है क्षेत्रीय ग्रामीण और प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है यहां पर किया जा रहा निर्माण कार्य ढोल के भीतर पोल के समान किया जा रहा है जिसके अन्दर निवास करते वक्त कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसमें निवास करने वालों की जान को खतरा भी हो सकता है
जो पुरानी सरियों के साथ कम सीमेंट और अधिक बालू की चुनाई से बनाया जा रहा है और अधिक बालू के साथ प्लास्टर किया जा रहा है इस संबंध मे अखिलेश प्रताप सिंह पुत्र श्याम बहादुर सिंह ने लिखित शिकायत देकर अधिशासी अधीक्षण अभियंता सप्तम सिंचाई विभाग लखनऊ को अवगत कराया है कि उनके यहां हैदरगढ़ तहसील के दयाल गंजरेगुलेटर पुल पर नहर कॉलोनी का निर्माण कार्य बिल्कुल घटिया सामग्री और पुरानी इईटो से किया जा रहा है और पुराने सामान की कोई भी नीलामी नहीं हुई है
वही इस संबंध में जब एक्सिएन हैदरगढ़ से बात हुई तो उन्होंने बताया हम गए थे तो खडण्जे का कार्य चल रहा था और बेलदार निवास निर्माण की कोई जानकारी नहीं है इस का भुगतान भी हमारे द्वारा नहीं किया जाएगा यदि उच्च अधिकारियों के माध्यम से कोई भी आदेश प्राप्त होता है तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी

Comment List