सहारनपुर की पांच टॉप खबरे सिर्फ स्वतंत्र प्रभात पर

सहारनपुर की पांच टॉप खबरे सिर्फ स्वतंत्र प्रभात पर

सहारनपुर की पांच टॉप खबरे सिर्फ स्वतंत्र प्रभात पर


हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर

सहाररपुर। 

टैक्टर-ट्राली व बाइक भिडन्त में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 
थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव कालूवाला पहाड़ीपुर उर्फ जहानपुर निवासी विक्की उर्फ शुभम पुत्र मदन व विशाल पुत्र गुडडु अपनी बाइक पर सवार होकर सहारनपुर से अपने गांव वापस लौट रहे थे। जब यह लोग जनता रोड पर स्थित गांव समसपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से इनकी बाइक की भिंडित हो गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पार एकत्र हुए ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। जहां विक्की की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी

सहारनपुर। 

थाना जनकपुरी में संपूर्ण समाधान थाना दिवस में सीओ एलआईयू कुलदीप कुकरेती ने कई मामलों को लेकर आई शिकायतों को जल्द समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया, सीओ एलआईयू द्वारा समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं, इसके साथ ही क्षेत्र में होने वाले त्योहारों को लेकर भी शांति सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी दी, उन्होंने बाल्मीकि जयंती को लेकर भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
माह के दूसरे और चैथे शनिवार को जनपद के सभी थानों में संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है, थाना जनकपुरी थाने में संपूर्ण समाधान थाना दिवस में सीओ एलआईयू कुलदीप कुकरेती, प्रभारी इंस्पेक्टर अविनाश गौतम व संबंधित सभी चैकी प्रभारी, हलका प्रभारी, सब इंस्पेक्टर, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चैहान, राजस्व विभाग के पटवारी, हलका लेखपाल विभाग से संबंधित अधिकारी नगर पालिका अधिकारी मौजूद रहे।

एसएसपी ने किया थाना चिलकाना का औचक निरीक्षण

सहारनपुर। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,विपिन ताड़ा आज दोपहर अचानक पहुंचे थाना चिलकाना,किया औचक निरीक्षण किया। एसएसपी अपराधियों के विरूद्ध काफी गम्भीर नजर आये एवम कड़ा रुख अपनाते हुए थाना प्रभारी को आदेशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर खंगाल अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी सहित सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर विपिन टाडा आज थाना चिलकाना,जहां पर थाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार राय सहित समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण करने के बाद एसएसपी सहारनपुर ने थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको के साथ एक मीटिंग कर अपराध सम्बंधी रजिस्टर खंगाल एवम उसका बारिकी से अवलोकन करते हुए लम्बित पड़ी विवेचनाओं के शिघ्र निस्तारण के समस्त उपनिरीक्षको को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बेरक,मेस,हवालात, सीसीटीवी फुटेज एवम महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण कर सभी को किया निर्देशित।उन्होंने थाना परिसर में सफाई व्यवस्था का भी काफी देर तक जायजा लिया तथा थाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार राय सहित समस्त थाना स्टाफ को भी सख्ती के साथ आदेशित किया,कि थाने में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये।और यही नहीं उन्होंने थाने में आये फरियादियों की सम्मान पूर्वक समस्याये सुनी एवम थाना प्रभारी को सख्ती के साथ यह भी निर्देश दिए,कि थाने में आये हर फरियादी का सम्मान हो एवम उसकी समस्या सुनकर उसके द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्र का तत्काल निस्तारण हो।हम आपको एक बात से और अवगत करा दे,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश है,की नशे पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतू मादक पदार्थ, शराब तस्करो की शत प्रतिशत गिरफतारी करे तथा साथ ही साथ वारंटियों एवम वांछित अपराधियों पर भी कार्रवाई हो। अपराध करने वालों को कहीं से कहीं तक भी छोडा ना जाये।

पुलिस ने चंद घंटों में किया चोरी का खुलासा

सहारनपुर। 

थाना देवबंद पुलिस ने चंद ही घंटों में चोरी का खुलासा करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दारूल उलूम निवासी जोगेन्द्र सिंह पुत्र प्रशादी ने एक प्रार्थना पत्र थाना देवबंद में देकर अपने यहां चोरी होने की बात कही थी। थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित द्वारा तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए एक पुलिस टीम का गठन कर चोरी के खुलासे हेतू टीम को लगा दिया। पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने भी मय हमराही फोर्स के सहयोग से इस चोरी का चंद ही घंटों मे खुलासा करते हुए चोर तौहिद पुत्र स्व,नफीस को चंद ही घंटों में चोरी के सामान तीन सरिया लोहा,छोटा गैस चुल्हा,छोटा गैस सिलेण्डर,दो ताले एवम 3000 रूपये नकद सहित गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये चोर तौहिद को जेल भेज दिया गया है।

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel