चिह्नित 68 गांवों में होगी विशेष निगरानी

चिह्नित 68 गांवों में होगी विशेष निगरानी

 विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने की कवायद में पुलिस जुट गई है। 68 ऐसे गांव चिह्नित किए गए हैं, जहां पिछले चुनावों में अराजकता हुई थी। इन गांवों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की सूची में रखकर विशेष निगरानी की जा रही है। जबकि मोहान सीट के 58 केंद्रों पर 97 मतदेय स्थल हैं। जिसमें प्रतापखेड़ा, मवई, कोठली, थरिया और गोबरा सहित 16 गांव संवेदनशील और पुरथ्यावां, गोड़वा, अदौरा, टिकरासामद और भुडकुंडी मिलाकर 32 गांव अतिसंवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। वहीं मोहान में 10 और सफीपुर सीट के 14 गांव सामान्य हैं। जहां कभी कोई अराजकता नहीं हुई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार शाक्य ने बताया कि चिह्नित गांवों में मतदान के दिन अतिरिक्त फोर्स लगाने के साथ ही विशेष निगरानी की जाएगी।

औरास पुलिस ने अब तक 3300 लोगों को पाबंद किया है। थानाक्षेत्र के 573 शस्त्रधारकों में 534 के शस्त्र थाने में जमा कराए गए हैं। शेष 39 शस्त्र धारकों में कुछ बाहर निवास करते हैं और कुछ लोगों ने अपने पास रखने की अनुमति ले ली है। इसके अलावा 40 पर मिनी गुंडा और 20 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। पुरवा। एसडीएम दयाशंकर पाठक, सीओ पंकज सिंह, कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने केंद्रीय सुरक्षा बल के कमांडर जीएल मीना के साथ नगर के बस स्टेशन से भगतखेड़ा, शिवदीनखेड़ा, मिर्रीकला, चमियानी, कटहर, गढ़ाकोला, भाटमऊ सलेथू, चंदीगढ़ी, मंगतखेड़ा, तौरा आदि गांवों में पैदल मार्च किया। लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।

About The Author: Swatantra Prabhat