मतदान कार्मिकों को बूस्टर डोज लगवाना अनिवार्य

मतदान कार्मिकों को बूस्टर डोज लगवाना अनिवार्य

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में लगाए गए मतदान कार्मिकों को बूस्टर डोज लगवाना अनिवार्य किया गया है। जिले में इस बार 22 हजार कार्मिकों की सूची ऑनलाइन फीड की गई है। कोरोना संक्रमणकाल के कारण आयोग ने सभी कार्मिकों को बूस्टर डोज लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी को लेकर जिला प्रशासन ने सभी कार्मिकों को अनिवार्य रूप से इसका पालन कराने को कहा है। सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने सभी विभागों के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने कार्मिकों में उनकी जांच करा लें जिन्होंने टीके की दोनों डोज लगवाई हो। साथ ही दूसरे टीके और बूस्टर डोज में तीन माह का अंतर हो। चुनाव में वाहनों की व्यवस्था के लिए एआरटीओ को अधिकृत किया गया है। डीएम रवींद्र कुमार ने एआरटीओ को निर्देश दिए हैं किवाद वह निर्वाचन कार्यालय से पोलिंग बूथों का डीएम ने प्रभारी अधिकारी टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, लाइट, साउंड आदि से संबंधित व्यवस्थाओं को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat