विधायक प्रतिनिधि ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बांटा कम्बल
On
आनन्द मोहन तहसील संवाददाता स्वतंत्र प्रभातटांडा अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश शासन के मंशा अनुरूप बढती ठंड से बचाव के लिए गरीब निराश्रित परीवारो को टांडा विधायक संजूदेवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता द्वारा टाण्डा विधानसभा के तीन स्थानों पर तहसील प्रशासन उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व तहसीलदार टाण्डा की उपस्थिति में 164 लोगों को कंबल वितरण
आनन्द मोहन तहसील संवाददाता
स्वतंत्र प्रभात
टांडा अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश शासन के मंशा अनुरूप बढती ठंड से बचाव के लिए गरीब निराश्रित परीवारो को टांडा विधायक संजूदेवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता द्वारा टाण्डा विधानसभा के तीन स्थानों पर तहसील प्रशासन उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व तहसीलदार टाण्डा की उपस्थिति में 164 लोगों को कंबल वितरण किया।
जहां विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में निरंतर विकास के पथ पर है। किसानों नौजवानों के रोजगार की बात हो या फिर गरीबो के सर पर छत की बात हो चाहे वह गांव-गांव पक्की सडक, हर गांव में
पंचायत भवन, शौचालय, घर-घर गैस सिलेंडर की बात हो, अच्छी शिक्षा, गरीब परिवारों को राशन सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास के पथ पर प्रदेश सरकार और विधानसभा टाण्डा हर तरफ अग्रसर है। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी पात्र बुजुर्ग माताए कम्बल प्राप्त करते ही खुशी व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सद्दरपुर मंडल अध्यक्ष दान बहादुर यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तेजस्वी जायसवाल, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा विजय पाल, सुरेंद्र, संदीप मांझी, विरेन्द्र मौर्य, बसंत लाल सोनी, कृपा शंकर, नारद विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
हाईकोर्ट ने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपी को अग्रिम जमानत देने से किया इंकार।
10 Sep 2024 17:08:06
खनन माफिया महेंद्र गोयनका ने रची थी गोलमाल की कहानी।
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List