मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिलाई गई शपथ

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिलाई गई शपथ

तंत्र प्रभात देवरिया। जनपद में चलाये जा रहे स्वीप कार्ययक्रम के तहत बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षु शिक्षकों को प्राचार्य राजेन्द्र यादव ने मतदान हेतु शपथ दिलाई। डायट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य ने जनपद में चलाए जा रहे स्वीप

तंत्र प्रभात

देवरिया। जनपद में चलाये जा रहे स्वीप कार्ययक्रम के तहत बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षु शिक्षकों को प्राचार्य राजेन्द्र यादव ने मतदान हेतु शपथ दिलाई। डायट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य ने जनपद में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं लोकतंत्र को सशक्त करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी ने प्रशिक्षु अध्यापक अध्यापिकाओं हेतु आयोजित की जाने वाली मतदाता जागरूता संबंधी पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।इस अबसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता धर्मेंद्र पांडेय, प्रसून कुमार सिंह,पिंटू कन्नोजिया,सीमा कुमारी आदि उपस्थित रहे। 

  जन चौपाल संयोजक आशीष कुमार शुक्ल ने पुरवा चौराहा स्थित देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में प्रधानाचार्या  अनीता मिश्रा,मीरा गुप्ता, अमरजीत, चमन, मुश्ताक जी के साथ समस्त अध्यापक/अध्यापिका गण तथा कर्मचारी गण  को  कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मतदाता शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के समस्त स्टाफ से यह वचन लिया कि वो अपने घर,पास पड़ोस को अधिकाधिक मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।  राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम में आयोजित किये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपप्रबंधक कुमार रोहित ने समस्त प्रशिक्षुओं को मतदान कि शपथ दिलाई एवं निष्पक्ष होकर बिना किसी लोभ भय के मतदान करने की बात कही। इस अवसर ओर अमित कुशवाहा,अमृता शर्मा, आरित्य राय, राजीव राय, कीर्ति श्रीवास्तव, जयशंकर यादव समेत सौ से ज्यादा प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel