
भाजपा प्रत्याशी की होर्डिंग पर सपा विधायक की फोटो से हुआ विवाद
स्वतंत्र प्रभात सीतापुर। स्नातक /शिक्षक एमएलसी चुनाव के मद्देनज़र सभी प्रत्याशी जीत की अभिलाषा में सभी दांव पेंच अपनाने में लगे है , लेकिन इन्ही प्रत्याशियों में एक इन्जी० अवनीश कुमार सिंह अपने ही दाँव में फँस गए हैं । रविवार को महमूदाबाद में अवनीश कुमार के लोग होर्डिंग लगवा रहे थे जिस होर्डिंग मे
स्वतंत्र प्रभात
सीतापुर। स्नातक /शिक्षक एमएलसी चुनाव के मद्देनज़र सभी प्रत्याशी जीत की अभिलाषा में सभी दांव पेंच अपनाने में लगे है , लेकिन इन्ही प्रत्याशियों में एक इन्जी० अवनीश कुमार सिंह अपने ही दाँव में फँस गए हैं । रविवार को महमूदाबाद में अवनीश कुमार के लोग होर्डिंग लगवा रहे थे जिस होर्डिंग मे महमूदाबाद के सपा विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा की फोटो लगाई गई थी , उधर मुलायम सिंह यादव का जन्मदिवस मना रहे महमूदाबाद विधायक को ज्ञात हुआ कि भाजपा प्रत्याशी की होर्डिंग पे उनका फ़ोटो लगा हुआ है जिससे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में कौतूहल का माहोल है , यह जानकारी मिलते ही विधायक नरेंद्र वर्मा ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाये जाने सहित इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को कार्यवाही के लिए अवगत कराया एवं अवनीश कुमार सिंह पर मान हानि का मुक़दमा करने की चेतावनी भी दी । भाजपा सांसद राजेश वर्मा की बगल में लगी हुई नरेंद्र वर्मा की फोटो के मामले में भाजपा का कोई भी जिम्मेदार अभी तक मुंह खोलने को तैयार नहीं
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List