
मेरा शाहाबाद से अटूट रिश्ता मैं शाहाबाद की सर जमीन पर जन्म लिया हूं- पंडित रंजन
On
शाहाबाद( हरदोई) -शाहाबाद से लगातार चुनाव जीतकर उत्तर प्रदेश सरकार में वीर बहादुर मंत्रिमंडल में एवं एनडी तिवारी मंत्रिमंडल में लगातार मंत्री रहे पंडित राम अवतार दीक्षित के सुपुत्र श्री रंजन दीक्षित ने स्वतंत्र स्वतंत्र प्रभात संवाददाता के समक्ष वार्ता करते हुए उक्त बात कही श्री दीक्षित यह भी कहा मेरे पिताश्री स्वर्गीय पंडित राम
शाहाबाद( हरदोई) -शाहाबाद से लगातार चुनाव जीतकर उत्तर प्रदेश सरकार में वीर बहादुर मंत्रिमंडल में एवं एनडी तिवारी मंत्रिमंडल में लगातार मंत्री रहे पंडित राम अवतार दीक्षित के सुपुत्र श्री रंजन दीक्षित ने स्वतंत्र स्वतंत्र प्रभात संवाददाता के समक्ष वार्ता करते हुए उक्त बात कही श्री दीक्षित यह भी कहा मेरे पिताश्री स्वर्गीय पंडित राम अवतार दीक्षित जी के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की आज भी कोई मिसाल नहीं है अति पिछड़े शाहाबाद क्षेत्र को विधायक निधि ना होने के बाद नवीन गल्ला मंडी रूपापुर चीनी मिल आवास विकास कॉलोनी जामा मस्जिद चौकीदार सरदारगंज चौकी का निर्माण शाहाबाद से पाली जोड़ने वाला बाईपास नर्मदा तीर्थ का प्रथम बार पहली बार सुंदरीकरण का कार्य करवाया शाहाबाद को विकास की संज्ञा उन्हीं के समय में दी गई थी उनके बाद में चुनाव लड़ा कांग्रेस प्रत्याशी की हैसियत से परंतु में चुनाव हार गया मेरे मन में है कभी हार जीत का प्रश्न नहीं रहा प्रश्न रहा तो केवल एक बात का कैसे शाहाबाद का विकास संभव हो सके मैं शाहाबाद की जनता से भी कहना चाहता हूं मैंने लड़कपन में अब या बचपन में आप सभी का बहुत प्यार पाया बचपन आपकी गोद में किशोरावस्था में आपका लाल प्यार और अब मेरा भी दायित्व बनता है मैं भी आपके लिए कुछ करूं यही सोच कर मैंने विधानसभा का चुनाव लड़ा था परंतु आपका स्नेह है आपका आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ परंतु जातिवादी राजनीति के समीकरण में फंस कर मैं चुनाव हार गया क्या यह संभव है मैं शाहाबाद के भाई इतिहास को भूल जाऊंगा कदापि नहीं मैं आपके लिए अपनी जान तक कुर्बान करने का वादा करता हूं रही बात चुनाव लड़ने की ना लड़ने की मैं कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही हूं पार्टी हाईकमान जहां के लिए आदेश करेगी मैं चुनाव लड़ूंगा परंतु हमारे किसी सहयोगी हमारे शाहाबाद के किसी प्रबुद्ध जनों को हमारे बड़ों को हमारे छोटे भाइयों को अगर हमारी आवश्यकता होगी तो मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर के चलने का काम करूंगा हमसे संपर्क नहीं कर सकते हैं मैं उनके किसी भी काम के लिए सदैव तत्पर रहूंगा उचित होगा मैं आप सभी से आखिरी में एक निवेदन करना चाहता हूं आप सभी लोग शाहाबाद के इतिहास को बनाए रखिए शाहाबाद का इतिहास है यहां पर हिंदू मुस्लिम एकजुट हो कर रहे हैं यहां पर कभी कोई विवाद नहीं हुआ है श्री दीक्षित जी ने कहा करोना महामारी से बचने के लिए आप लोगों को सरकार भी बता रही है आपके जनप्रतिनिधि भी बता रहे हैं और आप के लोग भी आपको बता रहे हैं थोड़ी सी सामाजिक दूरी हां मास्क संपर्क कम करें आवश्यक हो तभी घर से निकले हैं |
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Mar 2023 22:25:31
संसार में इंसानियत और रूहानियत के संगम की नितान्त आवश्यकता है जब आत्मा, परमात्मा को जानकर अर्थात् रूहान से जुड़कर...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List