
लालजी टंडन की मृत्यु राष्ट्रवादी विचारधारा की अपूरणीय क्षति-इन्द्रहास पाण्डेय
सभासद से सांसद व राजभवन तक कि यात्रा स्वतंत्र प्रभात सलेमपुर,देवरिया। भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ माने जाने वाले लालजी टंडन की मौत से राष्ट्रवादी विचारधारा की जो अपूरणीय क्षति हुई है उसकी भरपाई नही की जा सकती।उक्त बातें आर एस एस के वरिष्ठ स्वयं सेवक इन्द्रहास पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने कही।टंडन जी का
सभासद से सांसद व राजभवन तक कि यात्रा
स्वतंत्र प्रभात
सलेमपुर,देवरिया। भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ माने जाने वाले लालजी टंडन की मौत से राष्ट्रवादी विचारधारा की जो अपूरणीय क्षति हुई है उसकी भरपाई नही की जा सकती।उक्त बातें आर एस एस के वरिष्ठ स्वयं सेवक इन्द्रहास पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने कही।टंडन जी का राजनीतिक सफर सभासद से शुरू होकर राजभवन तक रहा।इस बीच उन्होंने अनेक विभागों में रहते हुए मंत्री पद का दायित्व बखूबी ईमानदारी से संभाला। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी के निकट सहयोगी रहते हुए लखनऊ सहित देश प्रदेश के विकास में इनका योगदान कभी भुलाया नही जा सकता।प्रखर वक्ता व कुशल राजनीतिक के नाते देश प्रदेश की राजनीति में लंबे समय तक याद किया जाता रहेगा।पक्ष और विपक्ष के साथ समन्वय बनाकर राजनीति में अपने को स्थापित किया।
स्व टंडन के निधन पर पाण्डेय के आवास पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।इस मौके पर आचार्य उमाकांत मिश्रा ने कहा कि लालजी टंडन जीवन पर्यंत पार्टी की सेवा करते रहे।उनके निधन से पार्टीजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।भाजपा नेता राजेश रावत ने कहा कि नगर विकास मंत्री रहते हुए बाल्मीकि समाज को सम्मानित करने का जो कार्य किया उसे बाल्मीकि समाज कभी भुला नही सकता।शोक व्यक्त करने वालो में स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील पाण्डेय,ईश्वर दत्त पाण्डेय,विनय पाण्डेय,शशिकांत तिवारी,अनिल ठाकुर,विकास रौनियार,अवधेश मद्धेशिया आदि रहे।
लालजी टंडन का निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति-विन्दा कुशवाहा
लालजी टंडन को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलिस्वतंत्र प्रभातसलेमपुर,देवरिया। सलेमपुर भाजपा मण्डल द्वारा वर्चुअल सभा के माध्यम से मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन के मृत्यु पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।2 मिनट का मौन धारण कर सभी सदस्यों ने उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।मण्डल प्रभारी बिंदा कुशवाहा ने उक्त अवसर पर कहा कि टंडन जी का निधन देश और भाजपा दोनो के लिए एक अपूरणीय क्षति है।उनका लंबा सार्वजनिक जीवन जनता की सेवा में समर्पित रहा। आगे उन्होंने कहा कि वे अपने कार्य क्षमता के बल पर एक अलग छाप छोड़ी।उनका पूरा जीवन समाज व देश के लिए समर्पित रहा।उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन मे देश व प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहे।
मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने कहा कि टण्डन जी ने जनता और राष्ट सेवा का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया। उन्होंने अपने नीतियों से उत्तर प्रदेश भाजपा को भी सशक्त किया। उनका राष्ट्र के प्रति प्रेम और प्रगति का योगदान दोनो के लिए चिरकाल तक याद रखा जायेगा।वर्चुअल बैठक का संचालन कर रहे मण्डल उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि टण्डन जी अपने सुविचारों द्वारा हमारे स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे।
सांसद रविन्द्र कुशवाहा,विधायक काली प्रसाद , राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य त्रिगुणायक विश्वकर्मा,अशोक पांडेय,जयनाथ कुशवाहा गुड्डन,बृजेश उपाध्याय, ओमप्रकाश यादव,बचनदेव गोंड़ ने भी उनके मृत्यु पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त की।वर्चुअल सभा मे जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल,बृजेश धर दुबे,राणा गोंड़,रविशंकर मिश्र,अजय गौतम,अशोक कुमार तिवारी,विकास रौनियार, अनूप मिश्रा,सुनील स्नेही,विनय पांडेय,दुर्गेश पांडेय,ज्ञान पांडेय,प्रमोद तिवारी,मनोज उपाध्याय,मनोज सिंह,छोटेलाल गुप्ता,रामजी चौहान, अनूप उपाध्याय, पुनीत यादव,दीपक श्रीवास्तव, मुन्नी देवी,अनिल ठाकुर,कन्हैया मिश्र,धनन्जय चतुर्वेदी,सुमित मिश्र,धर्मप्रकाश पांडेय,इन्द्रजीत मौर्य, राघवेंद्र पासवान,अखिलेश कुमार,पुरूषोत्तम दुबे,दयाशंकर तिवारी,तारकेश्वर नाथ तिवारी ,विपिन चंद्रा ,गिरीश कुशवाहा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List