लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गए डॉ० लायक अली

लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गए डॉ० लायक अली

ब्यूरो रिपोर्ट – जयदीप शुक्ला गोण्डा – लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय नें क्षेत्र के कल्यानपुर गांव निवासी समाजसेवी डाक्टर लायक अली उर्फ शैरा भैया को पार्टी के प्रति निष्ठा और उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के सहमति से उन्हें पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट – जयदीप शुक्ला

गोण्डा –


लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय नें क्षेत्र के कल्यानपुर गांव निवासी समाजसेवी डाक्टर लायक अली उर्फ शैरा भैया को पार्टी के प्रति निष्ठा और उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के सहमति से उन्हें पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।


डाक्टर शेरा भैया बालू ठेकेदार मोहम्मद इस्तियाक अली उर्फ लल्लन के पुत्र हैं | वे काफी दिनों से राजनीति और समाज सेवा में सक्रिय हैं।डा शेरा बस्ती लोकसभा से चुनाव भी लड़ चुके है।डा शेरा के बड़े भाई डा हाफिज अली भी पिछला चुनाव गोंडा लोकसभा से लड़ा था। इनका परिवार हर समय गरीबो की सेवा करता रहा है|

लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर इनके भाई लियाक़त अली, डाक्टर हाफिज अली, शाबन अली हनफ़ी, राम नरायन यादव, सौरभ श्रीवास्तव,दौलतराम यादव राजेश यादव अब्बास अली प्रधान बाघ बहादुर यादव,मेघनाद, सहित तमाम लोगों नें राम विलास पासवान एवं चिराग पासवान को धन्यवाद देते हुए कहा कि शेरा जैसे कर्मठ एवं जुझारू युवक को सम्मान देने से निश्चित तौर पार्टी को बल मिलेगा।इस मौके पर लोगो ने एक दुसरे का मुंह मीठा कराया है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।     सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।