मौनी अमावस्या मेले की तैयारी को लेकर डीएम,एसपी व विधायक ने किया निरीक्षण शैलेश यदुवंशी खड्डा

मौनी अमावस्या मेले की तैयारी को लेकर डीएम,एसपी व विधायक ने किया निरीक्षण शैलेश यदुवंशी खड्डा

कुशीनगर मौनी अमावस्या पर खड्डा क्षेत्र के पनियहवा स्थित छितौनी बगहा- रेल पुल पर लगने वाले मेले की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है। मंगलवार की शाम जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक विनोद मिश्रा व स्थानीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने सरकारी महकमों के साथ मेला स्थल पर पहुंच तैयारियों का जायजा लिया ।निरीक्षण

कुशीनगर


मौनी अमावस्या पर खड्डा क्षेत्र के पनियहवा स्थित छितौनी बगहा- रेल पुल पर लगने वाले मेले की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है। मंगलवार की शाम जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक विनोद मिश्रा व स्थानीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने सरकारी महकमों के साथ मेला स्थल पर पहुंच तैयारियों का जायजा लिया ।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट की साफ सफाई,सीढ़ी,घाट पर सुंदरीकरण तथा घाट तक जाने वाले रास्ते बनवाने के लिए उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह को निर्देश दिए तथा जिलाधिकारी ने मेले में होने वाली भीड़ देखते हुए पुलिस को चारपहिया वाहन को मेले के दिन ब्रेकेट लगाकर पनियहवा स्टेशन से पहले ही रोकने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाध तथा नदी के तट पर पहुंच कर  उपजिलाधिकारी से पूरी बारीकी के साथ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं के स्तिथि को समझने का प्रयास किया।ज्ञात हो कि खड्डा क्षेत्र के पनियहवा स्तिथ छितौनी बगहा रेल पुल के नीचे गंडक नदी में मौनी अमावस्या के अवसर पर हर वर्ष मेला लगता है इस मेले में क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ सीमावर्ती जनपद के महाराजगंज,देवरिया,गोरखपुर तथा बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण के लाखों लोग गंडक नदी में मौनी अमावस्या पर डुबकी लगाने के लिए पहुचते है।

विदित हो कि स्थानीय मेला समिति नारायणी तराई विकास समिति की मांग पर विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने साशन को पत्र लिख मेला स्थल को सुंदरीकरण करने की मांग की थी जिसको साशन द्वारा संज्ञान में लेते हुए मेला स्थल का सुंदरीकरण कराने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर खड्डा ब्लाक प्रमुख जिलाजीत यादव, खंड विकास अधिकारी रमाकांत, डिपीआरो राघवेन्द्र चतुर्वेदी,खड्डा थानाध्यक्ष रामाशीष यादव,थानाध्यक्ष हनुमानगंज जयप्रकाश पाठक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता,सुमित गुप्ता,ग्राम प्रधान जितेंद्र निषाद, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश निषाद,कास्टेबल जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel