डाॅ0 देवेन्द्र मिश्रा बने अवध प्रांत के उपाध्यक्ष
अयोध्या में हुआ था अ0 भा0 वि0 प0 का 59वां अधिवेशन अम्बेडकरनगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत का 59वां अधिवेशन जो कि 4 से 6 जनवरी तक के0 टी0 पब्लिक स्कूल अयोध्या में संपन्न हुआ जिसमें कार्यकर्ताओं व शिक्षकों को विभिन्न दायित्व दिया गया। इसी कड़ी में अम्बेडकरनगर जिले के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के
अयोध्या में हुआ था अ0 भा0 वि0 प0 का 59वां अधिवेशन
अम्बेडकरनगर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत का 59वां अधिवेशन जो कि 4 से 6 जनवरी तक के0 टी0 पब्लिक स्कूल अयोध्या में संपन्न हुआ जिसमें कार्यकर्ताओं व शिक्षकों को विभिन्न दायित्व दिया गया। इसी कड़ी में अम्बेडकरनगर जिले के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलसचिव डॉक्टर देवेंद्र मिश्रा को अवध प्रांत उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वहीं धीरेन्द्र भारती को जिला सह संयोजक निर्वाचित किया गया। मार्तंड प्रताप सिंह को अवध प्रांत स्टूडेंट फॉर सेवा प्रमुख निर्वाचित किया गया । नेहा खान को अवध प्रांत सह मंत्री निर्वाचित किया गया।
इसी कड़ी में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के पद पर कुंवर हर्ष सिंह , मानसी चैरसिया , विवेक शुक्ला , केतन यादव , अतुल पांडे को निर्वाचित किया गया । डॉक्टर देवेंद्र मिश्रा ने इससे पूर्व महानगर उपाध्यक्ष लखनऊ , नगर उपाध्यक्ष अकबरपुर , जिला प्रमुख अम्बेडकरनगर , वर्तमान विभाग सह प्रमुख अयोध्या थे डॉक्टर देवेंद्र मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की विद्यार्थी परिषद ही मात्र एक ऐसा विश्व का संगठन है
जिसमें शिक्षक और शिक्षार्थी एक साथ कार्य करते हैं। संगठन के छात्रों के मार्गदर्शन के लिए मुझे जो दायित्व दिया गया है, मैं उसका सफलता पूर्ण निर्वाहन करने का प्रयास करूंगा। जिला सह संयोजक धीरेन्द्र भारती ने कहा कि छात्र हित के लिए मैं संगठन के साथ मिलकर लगातार कार्य करता रहुंगा। विद्यार्थी परिषद का भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना पूरा करने में अपना योगदान दूंगा।
Comment List