
अखिलेश के स्वागत के लिए युवा नेताओं से स्वतंत्र प्रभात की ख़ास बात चीत
लहरपुर(सीतापुर) महान समाजवादी विचारक स्व: हरगोविन्द वर्मा की 32वी पुण्य तिथि पर लहरपुर शहरबाजार में आयोजित किसान गोष्ठी में आ रहे मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन पर हजारों युवा सपा कार्यकर्ता लहरपुर सीमा में प्रवेश करते ही कसरैला चौराहे से लेकर सभा स्थल
लहरपुर(सीतापुर)
महान समाजवादी विचारक स्व: हरगोविन्द वर्मा की 32वी पुण्य तिथि पर लहरपुर शहरबाजार में आयोजित किसान गोष्ठी में आ रहे मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन पर हजारों युवा सपा कार्यकर्ता लहरपुर सीमा में प्रवेश करते ही कसरैला चौराहे से लेकर सभा स्थल तक हजारों युवा सपा कार्यकर्ता अपने नेता का गर्मजोशी से और गगनभेदी नारो से भव्य स्वागत करेंगे यह उदगार युवा सपा नेता सलाहुद्दीन गौरी,शोभित मिश्र ,वज़ाहत गौरी,आसिफ़ रफी ने
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता को जानकारी दी युवा सपा नेता शोभित मिश्र ने बताया कि कसरैला चौराहे से लेकर बस स्टैंड तक एक ओर जहां सैकड़ो स्वागत द्वार बनाए जा रहे है वही परसेंडी चौराहा कन्नपुर, राही, धोधी, गौरैयाझाल, सिकन्दरा, मेहंदीपुरवा, कन्जा, नेवादा, गनेशपुर, पिपरी, में जत्थों के रूप में युवा कार्यकर्ता माननीय अखिलेश यादव जी का भव्य स्वागत करेंगे समाचार लिखे जाने तक देर शाम तक कार्यक्रम संयोजक अनिल वर्मा व सपा जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल यादव के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम की तैयारियों को गर्मजोशी के साथ इन सपा सक्रिय युवा नेता द्वारा अन्तिम रूप दिया जा रहा था।।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List