माल में मॉडल एवं क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

माल में मॉडल एवं क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


अनुज व प्रियांशी ने मारी बाजी

 ब्लॉक स्तरीय संसाधन केंद्र माल पर राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत विज्ञान वर्किंग मॉडल एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कुल 55 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम 30 मिनट की लिखित परीक्षा करायी गई । इसके उपरांत सभी बच्चों की मौखिक क्विज परीक्षा  का आयोजन हुआ ।

क्विज प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीरनगर की छात्रा प्रियांशी सिंह को प्रथम पुरस्कार मिला। निर्भय पीरनगर व विपिन रावत यूपीएस मंझी सामूहिक रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किये। प्रिया मौर्य पीरनगर व शुभ तिवारी मंझी को सामूहिक रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

विज्ञान वर्किंग मॉडल में छात्र अनुज यूपीएस  सिसवारा की कंक्रीट मशीन ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। माधवेंद्र हसनापुर की क्विज मशीन व जुनैब हसनापुर का वायुदाब यंत्र आकर्षण का केंद्र रहे। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

प्रतियोगिता में समस्त ए आर पी एवं शिक्षक मिथलेश कुमार सविता, हरिशंकर राठौर, सूरज कुमार, प्रमोद कुमार पटेल ,राकेश कुमार गौतम ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभायी।

About The Author: Swatantra Prabhat