घर लौटेगा लाल’ मुहिम के तहत रिंकू दूबे ने बैडमिंटन खिलाड़ी के पिता को सौंपा 21 हजार का चेक

घर लौटेगा लाल’ मुहिम के तहत रिंकू दूबे ने बैडमिंटन खिलाड़ी के पिता को सौंपा 21 हजार का चेक

स्वतंत्र प्रभात बस्ती। इंडोनेशिया में फंसे बैडमिंटन खिलाड़ी के वतन वापसी के लिए समाजसेवी व उत्तर प्रदेश खेल संघ के जिलाध्यक्ष रिंकू दूबे द्वारा शुरू किये गए मुहिम।घर लौटेगा लाल के तहत उन्होंने बुद्धवार को शिवम के पिता कृष्ण कुमार मिश्र को 21हजार का चेक सौपा। इसके अलावा रिंकू दूबे ने शिवम के पिता को

स्वतंत्र प्रभात

बस्ती। इंडोनेशिया में फंसे बैडमिंटन खिलाड़ी के वतन वापसी के लिए समाजसेवी व उत्तर प्रदेश खेल संघ के जिलाध्यक्ष रिंकू दूबे द्वारा शुरू किये गए मुहिम।घर लौटेगा लाल के तहत उन्होंने बुद्धवार को शिवम के पिता कृष्ण कुमार मिश्र को 21हजार का चेक सौपा। इसके अलावा रिंकू दूबे ने शिवम के पिता को आश्वासन दिया कि यह धनराशि अभी शुरुआत है

वह एक लाख रूपये का सहयोग पूरा करेंगें तथा शेष पैसे को टीम के लोगो से करा के शिवम की वतन वापसी कराएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा की वह शुल्क के बाकी धनराशि को इकठ्ठा करने के लिए सक्षम लोगों से अपील भी करेंगे भाजपा नेता रिंकू दुबे।

इस मौके पर राष्ट्रीय लैवेल के बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम मिश्र के पिता कृष्ण कुमार मिश्र नें कहा की अब उन्हें आशा है की उनका होनहार बेटे की वतन वापसी जरुर होगी। क्यों अब जनपद के आम लोग शिवम के वापसी के लिए आगे रहें हैं उन्होंने सभी से अपील किया लोग आगे आकर शिवम् के लिए सहयोग करें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel