दो दिवसीय मण्डल स्तरीय भव्य वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

दो दिवसीय मण्डल स्तरीय भव्य वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

संवाददाता – जय दीप सिंह सरस परसपुर,गोण्डा- परसपुर के नन्दौर में आयोजित चतुर्थ मण्डल स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट के दो दिवसीय आयोजन का आज शानदार शुभारंभ हुआ । मुख्य अतिथि ज्ञान चन्द्र गुप्ता उपजिलाधिकारी कर्नलगंज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे समाजसेवी डाॅ. अरुण कुमार सिंह अध्यक्ष परसपुर विकास मंच ने फीता काटकर एवं सरस्वती

संवाददाता – जय दीप सिंह सरस

परसपुर,गोण्डा-
परसपुर के नन्दौर में आयोजित चतुर्थ मण्डल स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट के दो दिवसीय आयोजन का आज शानदार शुभारंभ हुआ ।

मुख्य अतिथि ज्ञान चन्द्र गुप्ता उपजिलाधिकारी कर्नलगंज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे समाजसेवी डाॅ. अरुण कुमार सिंह अध्यक्ष परसपुर विकास मंच ने फीता काटकर एवं सरस्वती प्रतिमा का माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनकी हौसलाफजाई की। अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी खिलाड़ियों को निरन्तर प्रयास करते रहने का संदेश दिया। आयोजन समिति द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन स्पोर्ट्स क्लब नन्दौर द्वारा किया गया है जिसमें प्रथम दिन बाराबंकी, गोण्डा, खिन्दूरी, छतौनी, निन्दूरा आदि टीमें सम्मिलित हुईं।

दो दिवसीय मण्डल स्तरीय भव्य वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

शुरुआत यंगिस्तान गोण्डा व छतौनी की टीम के बीच हुई जिसमें गोण्डा टीम विजेता रही। मौके पर नन्दौर ग्राम प्रधान बाबादीन, समाजसेवी चन्द्र प्रकाश सिंह , अजय कुमार सिंह पप्पू , रणवीर सिंह, आयोजन कमेटी के महेश सिंह अध्यापक,अजय प्रताप सिंह अनुदेशक, सूरज सिंह, विजय प्रताप सिंह व्यायाम शिक्षक, अमित सिंह व अन्य सदस्यों समेत सैकड़ों दर्शक गण उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|