कबड्डी प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

कबड्डी प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

कैराना जमीयत यूथ क्लब के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर विजयी प्राप्त करने वाली टीम को सम्मानित किया गया। रविवार को क्षेत्र के ग्राम इस्सापुर खुरगान में जमीयत यूथ क्लब जनपद शामली इकाई की ओर से एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खुरगान, अलीपुर, सुन्हेटी, बराला व

कैराना

जमीयत यूथ क्लब के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर विजयी प्राप्त करने वाली टीम को सम्मानित किया गया।   रविवार को क्षेत्र के ग्राम इस्सापुर खुरगान में जमीयत यूथ क्लब जनपद शामली इकाई की ओर से एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में खुरगान, अलीपुर, सुन्हेटी, बराला व मंसूरा गांव की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिन्होंने कबड्डी में खूब दमखम दिखाया। इस अवसर पर बराला की टीम ने विजयी प्राप्त की। टीम को जमीयत की ओर से प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जमीयत के जिला कन्वीनर मौलाना वासिल, मौलाना नाजिम, मौलाना इरफान, शादाब, असलम प्रधान, गय्यूर, अकरम, परवेज आदि मौजूद रहे।


Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel