प्रोफेशनल नहीं , पर्सनल कारणों से खुदखुशी किए सुशांत सिंह राजपूत #तुषार

प्रोफेशनल नहीं , पर्सनल कारणों से खुदखुशी किए सुशांत सिंह राजपूत  #तुषार

स्वतंत्र प्रभात मुंबई- लॉक डाउन की वजह से हर वर्ग परेशान है उससे मायानगरी भी अछूती नहीं है , आपको बता दें कि तुषार पुरवार जो तेजी से एक उभरते सितारे है, उन्होंने स्वतंत्र प्रभात से खास बातचीत में बताया कि उनकी कुछ फिल्में जो आनी थी वो लॉक डाउन की वजह से रुक गई

स्वतंत्र प्रभात

मुंबई-


लॉक डाउन की वजह से हर वर्ग परेशान है उससे मायानगरी भी अछूती नहीं है , आपको बता दें कि तुषार पुरवार जो तेजी से एक उभरते सितारे है, उन्होंने स्वतंत्र प्रभात से खास बातचीत में बताया कि उनकी कुछ फिल्में जो आनी थी वो लॉक डाउन की वजह से रुक गई है। लेकिन जल्द वो फिल्में लोगों के बीच में होंगी।

वहीं कई सारे मुद्दे पर तुषार ने बेबाकी से बात की। जिसमें हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर भी उन्होंने खुल कर बात की।
देखें पूरा इंटरव्यू….

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel