सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित किए गए ऑनलाइन क्रार्यर्कम

सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित किए गए ऑनलाइन क्रार्यर्कम

सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित किए गए ऑनलाइन क्रार्यर्कम (मिसेज. कोहिनूर) 2020 का फाइनल परिणाम दिनांक 7 मई 2020 को धोषित किया गया । इस क्रार्यर्कम मे पुरे भारत से 100 महिलाओ ने हिस्सा लिया यह क्रार्यर्कम देश मे फैली कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए आयोजित किया गया इस क्रार्यर्कम के

सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित किए गए ऑनलाइन क्रार्यर्कम (मिसेज. कोहिनूर) 2020 का फाइनल परिणाम  दिनांक 7 मई 2020 को धोषित किया गया ।

सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित किए गए ऑनलाइन क्रार्यर्कम

इस क्रार्यर्कम मे पुरे भारत से 100 महिलाओ ने हिस्सा लिया यह क्रार्यर्कम देश मे फैली कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए आयोजित किया गया

सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित किए गए ऑनलाइन क्रार्यर्कम

इस क्रार्यर्कम के फाइनल राउंड के लिये 35 महिलाओ का चयन किया गया। इस क्रार्यर्कम मे निर्णायक कि भूमिका मिसेज. निलू निलम गोर द्वारा निभाई गई। इस क्रार्यर्कम कि विजेता का पुरस्कार से कानपुर कि मिसेज. वैशनवी गुप्ता को सम्मानित किया गया।

सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित किए गए ऑनलाइन क्रार्यर्कम

इस क्रार्यर्कम कि फस्ट रनरअप के पुरस्कार से दिल्ली कि मिसेज. लता त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। इस क्रार्यर्कम मे सेकण्ड रनरअप के पुरस्कार से लखनऊ कि मिसेज. गुरदीप कोर को सम्मानित किया गया। इस क्रार्यर्कम मे बेस्ट आइज का खिताब कानपुर कि मिसेज.  लकी कौशल ,

सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित किए गए ऑनलाइन क्रार्यर्कम

बेस्ट लुक का खिताब से गोरखपुर कि मिसेज.  पूनम बिजलानी को सम्मानित किया गया, बेस्ट स्माईल के खिताब से टनकपुर कि मिसेज. रश्मि गुप्ता को सम्मानित किया गया , बेस्ट पोज के खिताब से भोपाल कि मिसेज. कुसुम शर्मा को सम्मानित किया गया, बेस्ट ज्वेलरी के खिताब से लखनऊ कि मिसेज. मनमित को सम्मानित किया गया,

सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित किए गए ऑनलाइन क्रार्यर्कम

बेस्ट ड्रेस के खिताब से फरीदाबाद कि मिसेज. सूर्या अग्रवाल को सम्मानित किया गया, फोटोजनिक फेस का खिताब से फरीदाबाद कि मिसेज. निसार खान को सम्मानित किया गया।

सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित किए गए ऑनलाइन क्रार्यर्कम

इस क्रार्यर्कम मे विजेता के लिए दर्शायी गई ईनाम कि राशि को विजेता के खाते मे ऑनलाइन जमा करवाया जायेगा। इस क्रार्यर्कम के फाइनल मे पहुंचे सभी प्रतिभागियो को सर्टिफिकेट कोरियर सेवा के जरिए उनके द्वारा दिए गये पते पर लाॅकडाउन खत्म होने के बाद प्रोडक्शन द्वारा पहुचा दिया जाएगा।

सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित किए गए ऑनलाइन क्रार्यर्कम

क्रार्यक्रम के  निर्देशक सुमित अरोड़ा द्वारा यह क्रार्यर्कम देश को इस कोरोना महामारी से बचाने के लिए लडाई लड़ रहे सभी योद्धाओ को समर्पित किया जाता है ओर सब देशवासियो से आग्रह करते है कि वह घर पर रहे खुद भी सुरक्षित रहे ओर दुसरो को भी रहने दे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel