नहर विभाग इंजीनियर के गलत निर्णय का दंश झेल रहा रोहनीभारी

नहर विभाग इंजीनियर के गलत निर्णय का दंश झेल रहा रोहनीभारी

अपनी हठधर्मिता से अनुउपयोगी जगह पर बनाई नहर पुलिया


स्वतंत्र प्रभात 
 

पयागपुर(बहराइच)सरकार विभागों में संबंधित इंजीनियरों की तैनाती इस उद्देश्य से करती है कि कही किसी प्रकार संबंधित विभाग के निर्माण व डिजाइन आदि में कमी न रह जाये जिससे सरकार को अनावश्यक धन का अपव्यय न करना पड़े।पर जब वही विभाग में तैनात इंजीनियर गलत नक्सा पास कर देते है 


तो उनकी कार्यकुशलता पर लोग प्रश्नचिन्ह लगाने लगते है।ताजा मामला जनपद बहराइच के विकास खंड पयागपुर के ग्रामपंचायत रोहनीभारी का है जहाँ गांव के बाहर परिषदीय स्कूल की तरफ जाने वाले रास्ते पर बने नहर के नाले को अभी तक खोदा नही गया है 


कारण यह कि अगर खोदा जाएगा तो ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध होगा और एक पुलिया भी नहर विभाग को बनानी पड़ेगी जबकि नहर विभाग के कुशल इंजीनियर ने अपना पूरा ज्ञान लगते हुए बिना जरूरत के पुलिया दूसरी जगह बना दी।ग्रामीणों ने

 बताया कि जहाँ पुलिया बनाई गई है उस जगह पर पुलिया की कोई आवश्यकता नही थी पर नहर विभाग के कुशल इंजीनियर ने अपनी हठधर्मिता के चलते बिना मतलब वाली जगह पर पुलिया निर्माण करवा दिया जो अपनी उपयोगिता खोती जा रही है।जबकि ग्रामीणों व स्कूल के बच्चों का इसी रास्ते से आवागमन है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel