उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल के क्षेत्र में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बजाया ताली और थाली।

उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल के क्षेत्र में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बजाया ताली और थाली।

थाली बजाकर प्रर्दशन किया गया।साथ ही रोड नही तो वोट नहीं का नारा भी लगाया गया। 


स्वतंत्र प्रभात 


                                           
अहरौरा-उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल के क्षेत्र मड़िहान विधानसभा अंतर्गत आने वाले विकास खण्ड- जमालपुर,के ग्राम सभा-बनौली के ग्रामीणों द्वारा गांव के संपर्क मार्गों के निर्माण की मांग को लेकर ताली- थाली बजाकर प्रर्दशन किया गया।साथ ही रोड नही तो वोट नहीं का नारा भी लगाया गया। 

-बताते चलें कि ग्राम- बनौली को चारों दिशाओं से जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग है, लेकिन सभी संपर्क मार्ग काफी जर्रं-जर्र अवस्था में है।कई वर्षों से इस गांव के संपर्क मार्गों पर कोई काम नहीं हुआ है।इन मार्गों पर सिर्फ एक बार ही गिट्टी,मोरंग पड़ा है वो भी बिना कोलतार लेपन के।ग्रामीणों का कहना है 

कि बहुत सी सरकारें आईं गयी लेकिन किसी भी द्वारा इस गांव के संपर्क मार्गों पर ध्यान नहीं दिया गया।पिछले तीन बार से तो हम लोग लोकसभा और विधानसभा में भाजपा को ही वोट देते आ रहे हैं, लेकिन देश और प्रदेश में दोनों जगह सरकार होने के बावजूद भी हमारे गांव में अभी तक कोई भी कार्य नही हुआ है। लोगों का कहना है कि यदि विधानसभा चुनाव से पहले हमारे गांव के संपर्क मार्गों का निर्माण नहीं हुआ तो 

हम लोग चुनाव का बहिष्कार भी कर सकते हैं।अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह ने कहा कि इस गांव को मड़िहान विधानसभा के अंतिम छोर पर बसे होने के कारण जन प्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है,जो उचित नहीं है।


संपर्क मार्गों का तुरंत निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है।ताली-थाली बजाकर प्रर्दशन करने वालों में शिवमन्दिर सिंह,जयनारायण सिंह,गुड्डू सिंह,रमेश सिंह,रामचंद्र सिंह,राजन गुप्ता,विश्वनाथ सिंह,संजय सिंह,अरबिंद सिंह,शमसेर बहादुर सिंह,घासी बियार,रामअवध शर्मा,भगवान दास बियार,पंचराज सिंह,नरेंद्र सिंह,दिनेश सिंह,अरबिंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel