ड्रोन कैमरे से मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में हुआ घरौनी का सर्वे

ड्रोन कैमरे से मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में हुआ घरौनी का सर्वे

राजस्व गांव पूरबगांव में ड्रोन कैमरा उड़ाकर गांव की तस्वीर को फीड किया गया। 



स्वतंत्र प्रभात


मिल्कीपुर, अयोध्या


भारत सरकार स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने घर का मालिकाना हक मिलने जा रहा है। मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोकुला वा ग्राम पंचायत पाराधमथुआ के राजस्व गांव पूरबगांव में ड्रोन कैमरा उड़ाकर गांव की तस्वीर को फीड किया गया। 


गांव में जब राजस्व और ग्राम पंचायत की टीम पहुंची और गांव के बाहर मैदान में हेलीपैड का आकार बनाकर ड्रोन कैमरा उड़ाया। इससे गांव की हर एक गली के घरों की तस्वीर फीड हो गई।


जब गांव में हेलीकॉप्टर की तरह ड्रोन कैमरा उड़ाया गया तो वह कौतूहल बन गया। महिलाएं पुरुष व बच्चेंं अपने घरों से निकलकर ड्रोन कैमरा देखते रहे। उपजिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिहं ने बताया कि इस कैमरे में भवन स्वामी का स्वामित्व घरौनी सार्वजनिक स्थल गांव की गलियां फीड हो रही हैं।

 इसके बाद गूगल पर सर्च करने पर हर गांव की तस्वीर साफ दिखाई देगी। जिस तरह खतौनी में किसानों का नाम दर्ज रहता है उसी प्रकार से घरौनी में भी भूस्वामी का नाम दर्ज हो जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel