लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है साइबर सेल के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर ।

लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है साइबर सेल के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर ।

पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में हो रहे साइबर अपराध की रोकथाम हेतु साइबर क्राइम सेल को निर्देशित किया गया है,


स्वतंत्र प्रभात 


ए. के. फारूखी

ज्ञानपुर,भदोही ।जनपद में जहां वर्तमान में साइबर ठगी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है तो वहीं पुलिस की ओर से साइबर सेल के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर मददगार साबित हो रहे हैं। जिले की पुलिस के द्वारा ऐसे लोगों की रकम वापस कराई जा रही है। 24 घंटे के अंदर साइबर सेल में हेल्पलाइन नंबर 155260 पर शिकायत की जा रही है। डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में हो रहे साइबर अपराध की रोकथाम हेतु साइबर क्राइम सेल को निर्देशित किया गया है,

 कि किसी पीड़ित व्यक्ति के साथ हुए धोखाधड़ी या सोशल साइट के दुरुपयोग पर त्वरित कार्यवाही की जाये। जिसके क्रम में आवेदक मिठाई लाल पुत्र विजय बहादुर ग्राम श्रीकान्तपुर पोस्ट रोही थाना ऊज जनपद भदोही द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि मै सर्व प्रथम फिनो पेमेन्ट बैंक का शाखा चला रहा था तथा कुछ दिन पूर्व ज्यादा कैशबैक के लालच में आनलाइन के माध्यम से आयुष पेमेंट ई सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिनेश कुमार पाण्डेय व 


पंकज कुमार पाण्डेय नामक व्यक्ति से जु़ड़कर आधार कार्ड से रूपया निकाल कर कस्टमर को देने का कार्य करने लगा था कि एक दिन 50,000 से अधिक राशि जमा करने पर तुरन्त 1000 रूपये को कैशबैक देने का लालच देकर कुल 63,884 रूपया जमा करा लिया गया। 


तत्पश्चात जब उस बैलेट से धनराशि निकालना चाहा तो मेरे वैलैट के धनराशि की निकासी पर रोक लगा दिया गया तथा संपर्क करने पर जमा धनराशि को वापस नही करने की बात बतायी जा रही है, बल्कि और पैसे जमा करने की बात कही जा रही है।


 उपरोक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जनपद की साइबर क्राइम टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित वैलेट के कथित निदेशक से वार्ता कर जमा कराये गये धनराशि मे से 25,000 रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया तथा शेष धनराशि वापस कराने की कार्यवाही प्रचलित है। 


आवेदक द्वारा धनराशि अपने खाते में प्राप्त होने पर एसपी व साइबर क्राइम टीम, भदोही पुलिस की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया । साइबर क्राइम पुलिस टीम भदोही


निरी0 श्री आशीष सिंह,(प्रभारी साइबर क्राइम सेल),उ0नि0  अरविन्द यादव , आरक्षी  राधेश्याम कुशवाहा,आरक्षी  अंकित त्रिपाठी,आरक्षी अमित कुमार राय आदि रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel