करीब सौ दिन बाद मिली ब्लाक प्रमुख पति को जमानत।

करीब सौ दिन बाद मिली ब्लाक प्रमुख पति को जमानत।

बीडीसी जेठ की हत्या के आरोप में जेल में बंद थे,ब्लाक प्रमुख के पति सहित पांच लोग।मिली जमानत।


स्वतंत्र प्रभात 


बहराइच:क्षेत्र पंचायत सदस्य के जेठ की हत्या के आरोप में जेल में बंद शिवपुर ब्लाक प्रमुख पति सहित तीन लोगों को जमानत मिल गई।शुक्रवार को जेल से बाहर निकलने के बाद ढोल बाजे के साथ ब्लाक प्रमुख पति का काफिला निकला।


जगह जगह समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाइयां बांटी।ज्ञात हो कि बीते नौ जुलाई को खैरीघाट थाना क्षेत्र के दीनापुरवा गांव निवासी निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य यदुराई देवी के जेठ मायाराम की हत्या हो गई थी।इसमें में परिजनों ने भाजपा समर्थित ब्लाक प्रमुख पद के उम्मीदवार सरिता यज्ञ सैनी के पति सुधीर यज्ञ सैनी सहित उनके गनर एवं अन्य तीन लोगों को नामजद किया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया था।करीब 100 दिन बाद जिला सत्र न्यायाधीश ने गुरुवार को सुनवाई करते हुए ब्लाक प्रमुख पति सुधीर यज्ञ सैनी,प्रमलेश जायसवाल एवं राम भुलावन शुक्ला सहित गनर की जमानत याचिका को मंजूरी दी। 

शुक्रवार को चारों लोग जेल से बाहर निकले। समर्थकों ने ढोल बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए फूल मालाओं से जगह जगह स्वागत किया।घर पहुंचने पर महिलाओं सहित समर्थकों ने फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया।पत्नी सरिता यज्ञ सैनी,निर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने आरती उतारते हुए भावुक हो गईं।

इस दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह,जिला पंचायत सदस्य रुस्तम अली,भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवपुर अरुण कुमार लोधी,सहित तमाम समर्थक मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel