दैवीय आपदाओं से बचने की दी गई जानकारी

दैवीय आपदाओं से बचने की दी गई जानकारी

प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों गौरहरी में दो दिवसीय प्रशिक्षणार्थियों  दिया गया।


स्वतंत्र प्रभात 
 

चरखारी ; महोबा । उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन टाइम सेंटर फॉर लर्निग लि.कार्यदायी संस्था के द्वारा विकास खण्ड चरखारी में महारानी जयति देवी कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों गौरहरी में दो दिवसीय प्रशिक्षणार्थियों  दिया गया।

 बच्चों को प्राकतिक आपदा तथा मानव निर्मित आपदा से कैसे बचें उनके बारे में बचाओ की जानकारी दे जैसे - आग,वज्रपात(विजली),भूकंप, बाढ़, सर्प दंश, सूखा पड़ना , कोरोना महामारी, आदि आपदाओं से कैसे बचाव का ध्यान रखना है


 जिसमे बच्चों को मॉकड्रिल कराया जिले से फायर ब्रिगेड की टीम से एफएसएसओ देवेश तिवारी,चालक सरफराज उलीडिंग फायर मैंन जाहिर सिंह यादव व प्रधानाध्यापक फिरदोस खातून,बबिता रानी,अनिल कुमार


आपदा प्रशिक्षक सुनील इंचार्ज प्रधानाध्यापक गौरहारी,विन्द्रावन सैनी सहायक अध्यापक रामकिसन,भगवान दास,दिलीप कुमार को राजीव कुमार ,शिवकांत, सुमित,देवीदीन क्रांति देवी,आपदा प्रशिक्षक- कैलाश अरजरिया आदि मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel